Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE की नई पहलः हैरीटेज इंडिया क्विज में सांस्कृतिक विविधीकरण की सीख ले सकेंगे स्टूडेंट्स

    By Radhika kapoorEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 07:55 AM (IST)

    पंजाब के स्कूलों के स्टूडेंट्स अब सांस्कृतिक विविधीकरण की सीख हासिल कर सकेंगे। इसके लिए क्विज एक बेहतर विकल्प है। स्टूडेंट्स यों को इसके लिए पहले स्कूलों द्वारा बनाए गए लाॅगइन आईडी के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    Hero Image
    स्कूलों के स्टूडेंट्स अब सांस्कृतिक विविधीकरण की सीख हासिल करेंगे।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। स्कूलों के स्टूडेंट्स अब सांस्कृतिक विविधीकरण की सीख हासिल कर सकेंगे। इसके लिए क्विज एक बेहतर विकल्प है जिसमें इंटर स्कूल क्विज विद्यार्थियों को देश के अन्य हिस्सों में रह रहे विद्यार्थियों तक पहुंचा सकेंगे। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) हैरीटेज इंडिया क्विज-2022 की शुरूआत करने जा रहा है। स्टूडेंट्स यों को इसके लिए पहले स्कूलों द्वारा बनाए गए लाॅगइन आईडी के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके लिए सीबीएसई ने 31 अक्तूबर तक का समय दिया है। हर टीम को 900 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद आगामी तीन चरण चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेज वन में चलेगा आनलाइन टेस्ट

    एक बार जो भी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, , उन स्कूलों को नोटिफिकेशन के जरिए आनलाइन टेस्ट के बारे में सूचित किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता नवंबर, 2022 में होगा और चालीस मिनट के समय में 60 मल्टीपल च्वायस प्रश्न पूछे जाएंगे। हर स्कूल एक टीम में तीन विद्यार्थियों को शामिल कर सकता है जोकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के होंगे। क्विज में 25 प्रतिशत सवाल भारतीय आजादी के आंदोलन और बाकी भारतीय इतिहास और हैरीटेज के प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता के तहत कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और हर रीजन से तीस टीमों का चयन किया जाएगा।

    स्टेज टू में होगा रीजनल राउंड

    हर रीजन से चुनी गई टाप तीस टीमें रीजनल राउंड के लिए भाग लेंगी जोकि नवंबर-दिसंबर में होगा। हर रीजन की टाप विजेता टीम नेशमल सेमीफाइनलस और फाइनल में हिस्सा लेंगी जोकि दिल्ली होगा। रीजनल राउंड दो फेसिस में होगा। पहले फेसमें हर स्कूल को टेस्ट देना होगा जिसमें 25 मिनट के समय में 30 प्रश्नों का जवाब देना होगा। दूसरे फेस में स्टेज राउंड होगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस राउंडमें प्रश्नोंस, वर्बल, आडियों-वीडियो के लिए 90 मिनटस मिलेंगे।

    स्टेज तीन में होगा नेशनल सेमी फाइनल और फाइनल

    तीसरा राउंड दिसंबर-जनवरी 2023 तक चलेगा। सोलह क्वालीफाई टीमों को चार ग्रुपस में बांट दिया जाएगा और हर टीम में चार विद्यार्थी होंगे। हर ग्रुप से विनर फाइनल के लिए आगे जाएगा। फिलहाल सीबीएसई सेमी फाइनल और फाइनल की तारीखों संबंधी वेबसाइट पर सूचित करेगा। सेमी फाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाले हर विद्यार्थी को सर्टिफिकेट तो मिलेगा ही साथ में फाइनल के पहले प्रतिभागी को 25,000 रुपये, दूसरे को 15,000 रुपये तथा तीसरे को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner