मौसा लूटना चाहता था इज्जत, 20 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा
मौसा युवती से अक्सर अश्लील हरकतें करता था। गत दिवस उसने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इससे दुखी युवती ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।
जेएनएन, तरनतारन। मां की मौत के बाद अपने 7 वर्षीय भाई के साथ ननिहाल गांव शेरों में रह रही 20 वर्षीय युवती पर उसका मौसा बुरी नजर रखता था। युवती ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी उसकी नीयत नहीं सुधरी। आखिरकार युवती ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। युवती की मौत के बाद उसकी नानी प्रीतम कौर की शिकायत पर आरोपी मौसा पर मामला दर्ज किया है।
मां की मौत के बाद युवती अपना गांव पंडोरी तख्त मल्ल छोड़कर नानी के पास रहती थी। उस पर उसका मौसा बुरी निगाह रखता था। सोमवार को जब वह अपनी बहन को मिलकर पट्टी से वापस लौटी तो ननिहाल में उसकी नानी घर में नहीं थी। इस पर मौसा ने अकेली देखकर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: मोहक अदाओं के जाल में फंसाती हैं ये लड़कियां, और फिर करती हैं ब्लैकमेल
अपनी इज्जत बचाने के लिए युवती ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। इस घटना के बाद आरोपी मौसा मौके से फरार हो गया। नानी जब घर लौटी तो उसे कमरे में फंदे से लटका देखा, परंतु उसकी सांसें चल रही थी। लोगों की सहायता से उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे तरनतारन के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: थाने में नाबालिग लड़की ने कहा- दुष्कर्म हुआ, कोर्ट में बोली- मर्जी से हुआ
अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं थाना सरहाली कलां प्रभारी इंस्पेक्टर तरसेम मसीह ने कहा कि युवती का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, जबकि मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।