Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की जमीन पर भारत का झंडा गाड़ कर आए बठिंडा के खिलाड़ी, रोइंग मुकाबले में जीता सिल्वर मेडल; मिला इनाम

    By SACHIN DHANJASEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:56 PM (IST)

    चीन के हांगजू में हुई एशिया खेलों दौरान रोइंग मुकाबले में भारतीय पुरुषों की टीम ने कोकसड-8 में रजत पदक जीता। खुशी की बात यह है कि इस टीम में पंजाब के दो खिलाड़ी जसविंदर सिंह संगरूर व चरणजीत सिंह बठिंडा शामिल हैं। रजत पदक जीतने पर डीसी ने उन्हें बधाई दी है। जसविंदर सिंह को भी सरकार की ओर से 8 लाख रुपये दिए गए।

    Hero Image
    एशियन गेम्स में बठिंडा के खिलाड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

    संगरूर, जागरण संवाददाता। चीन के हांगजू में हुई एशिया खेलों (Asia Games) दौरान रोइंग मुकाबले में भारतीय पुरुषों की टीम ने कोकसड-8 में रजत पदक जीता। खुशी की बात यह है कि इस टीम में पंजाब के दो खिलाड़ी जसविंदर सिंह संगरूर व चरणजीत सिंह बठिंडा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी कमिश्नर जतेंद्र जोरवाल ने टीम में शामिल धूरी के गांव कलेरां निवासी जसविंदर सिंह से फोन पर बातचीत कर देश, राज्य व जिला संगरूर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर बधाई दी।

    खिलाड़ियों को दी जाएगी इनाम राशि

    डीसी ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सक्रिय प्रयासों के तहत 58 खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 4.64 करोड़ रुपये की नकद राशि दी गई है।

    उन्होंने कहा कि रोइंग टीम के खिलाड़ी जसविंदर सिंह को भी सरकार की ओर से 8 लाख रुपये दिए गए हैं व सरकार ने घोषणा की है कि एशिया खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये, 75 लाख व 50 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NIA के रडार पर 19 खालिस्तानी आतंकी, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में ले रखी है शरण; जांच एजेंसी ने जारी की लिस्ट

    जसविंदर ने बढ़ाया देश का गौरव

    जसविंदर सिंह की उम्र लगभग 26 वर्ष है। अपने दिल में देश सेवा का जज्बा लेकर भारतीय सेना की 19वीं सिख रेजिमेंट में हवलदार के पद पर पूना में सेवारत हैं व उन्होंने हांगजू में यह बेहतरीन उपलब्धि दर्ज की है।

    खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है। डीसी ने जसविंदर सिंह के परिवार के सदस्यों को बधाई दी व आशा व्यक्त की कि जसविंदर सिंह व चरणजीत सिंह जैसे अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा पेश करने में सफल होंगे।

    यह भी पढ़ें- खस्ताहाल हो रहा बठिंडा का यह ऐतिहासिक किला, यहीं कैद हुई थी रजिया; रखरखाव के लिए नहीं मिल रहा फंड