Punjab News: विद्युत कर्मचारियों 17 फरवरी को करेंगे सीएम मान के हलका धूरी में प्रदर्शन, चार साल पूरे होने के बाद भी नहीं मिली सैलरी
मुलाजिम युनाइटिड ऑर्गेनाईजेशन की मासिक बैठक 66 केवी ग्रिड धूरी में रमनजीत सिंह लाली की अगुआई में हुई। वहीं पॉवरकाम की ओर से भर्ती किए गए विज्ञापन के साथियों से हो रही ज्यादती की निंदा की गई। इस अवसर पर जगजीत सिंह मेवा सिंह व संदीप सिंह ने कहा कि चार वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा वेतन नहीं दिया गया
संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)। मुलाजिम युनाइटिड ऑर्गेनाईजेशन की मासिक बैठक 66 केवी ग्रिड धूरी में रमनजीत सिंह लाली की अगुआई में हुई। इसमें मुलाजिम संघर्ष कमेटी द्वारा 17 फरवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान के हलका धुरी में दिए जा रहे धरने संबंधी विचार किया गया।
मुलाजिमों पर सरकारी अत्याचार है
वहीं पॉवरकाम की ओर से भर्ती किए गए विज्ञापन के साथियों से हो रही ज्यादती की निंदा की गई। इस अवसर पर जगजीत सिंह, मेवा सिंह व संदीप सिंह ने कहा कि चार वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा वेतन नहीं दिया गया, पचीस सहायक लाईनमैन साथियों को गैरकानूनी तरीके से बर्खास्त कर दिया गया, जो मुलाजिमों पर सरकारी अत्याचार है।
कई नेता रहे मौजूद
इस दौरान मांग की कि शर्त पूरी करते सहायक लाईनमैनों को लाईनमैन बनाया जाए। बैठक के आखिर में किसान संगठनों के सोलह फरवरी के भारत बंद आह्वान में समर्थन देने का एलान किया गया। इस मौके लखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, बिंदर खान, राजिंदर कुमार, भीम सिंह, चरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।