Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: विद्युत कर्मचारियों 17 फरवरी को करेंगे सीएम मान के हलका धूरी में प्रदर्शन, चार साल पूरे होने के बाद भी नहीं मिली सैलरी

    मुलाजिम युनाइटिड ऑर्गेनाईजेशन की मासिक बैठक 66 केवी ग्रिड धूरी में रमनजीत सिंह लाली की अगुआई में हुई। वहीं पॉवरकाम की ओर से भर्ती किए गए विज्ञापन के साथियों से हो रही ज्यादती की निंदा की गई। इस अवसर पर जगजीत सिंह मेवा सिंह व संदीप सिंह ने कहा कि चार वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा वेतन नहीं दिया गया

    By MANDEEP SINGH Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 07 Feb 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: सीएम मान के हलका धूरी में विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

    संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)। मुलाजिम युनाइटिड ऑर्गेनाईजेशन की मासिक बैठक 66 केवी ग्रिड धूरी में रमनजीत सिंह लाली की अगुआई में हुई। इसमें मुलाजिम संघर्ष कमेटी द्वारा 17 फरवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान के हलका धुरी में दिए जा रहे धरने संबंधी विचार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाजिमों पर सरकारी अत्याचार है

    वहीं पॉवरकाम की ओर से भर्ती किए गए विज्ञापन के साथियों से हो रही ज्यादती की निंदा की गई। इस अवसर पर जगजीत सिंह, मेवा सिंह व संदीप सिंह ने कहा कि चार वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा वेतन नहीं दिया गया, पचीस सहायक लाईनमैन साथियों को गैरकानूनी तरीके से बर्खास्त कर दिया गया, जो मुलाजिमों पर सरकारी अत्याचार है।

    कई नेता रहे मौजूद

    इस दौरान मांग की कि शर्त पूरी करते सहायक लाईनमैनों को लाईनमैन बनाया जाए। बैठक के आखिर में किसान संगठनों के सोलह फरवरी के भारत बंद आह्वान में समर्थन देने का एलान किया गया। इस मौके लखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, बिंदर खान, राजिंदर कुमार, भीम सिंह, चरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Muktsar News: पहले डाउनलोड कराई बैंक की एप, फिर डलवाया क्रेडिट कार्ड नंबर और बस नौसरबाज ने उड़ा लिए 48 हजार रुपये

    यह भी पढ़ें- Farishte Yojana In Punjab: सड़क हादसों में हुए घायलों को फ्री इलाज, फरिश्ते योजना में मुक्तसर के 24 प्राइवेट अस्पतालों को मिली जगह