Punjab News: 15 गर्भवती मरीजों को नसों के जरिए दी दवाई, कुछ ही देर में हुआ रिएक्शन; अस्पताल पहुंच AAP MLA ने जाना हाल
पंजाब के संगरूर के एक अस्पताल में महिला मरीजों को नसों के जरिए दवाई देने के बाद थोड़ी तबीयत खराब होने लगी। दवाई का हल्का रिएक्शन हो गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। आप विधायक नरिंदर कौर भारज ने प्रभावित मरीजों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की।
पीटीआई, चंडीगढ़। संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती 15 महिला मरीजों को नसों के जरिए ग्लूकोज चढ़ाया गया। जिसके बाद मरीजों में दवाई का हल्का रिएक्शन हुआ। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। दवाओं के एक खास बैच का स्टॉक वापस ले लिया।
सत्तारूढ़ आप विधायक नरिंदर कौर भारज ने प्रभावित मरीजों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब मुझे खबर मिली कि प्रसव के बाद महिला मरीजों को IV फ्लूइड दिए जाने के बाद कुछ रिएक्शन हुआ है, तो मैं सिविल अस्पताल संगरूर पहुंची। मैंने उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों की एक टीम से भी मुलाकात की।
ग्लूकोज IV फ्लूइड के इस्तेमाल के बाद हुआ रिएक्शन
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज संगरूर में ग्लूकोज IV फ्लूइड के इस्तेमाल के बाद हल्का रिएक्शन की सूचना मिली है। तत्काल कार्रवाई की गई है। पंजाब से सारा स्टॉक वापस ले लिया गया है।
Mild reactions were reported today in Sangrur after the use of Glucose IV Fluid. Immediate action has been taken—all stocks have been withdrawn from Punjab.
— Dr Balbir Singh (@AAPbalbir) March 14, 2025
Samples have been sent for urgent testing, and strict action will be taken against any negligence.
There is no need to… pic.twitter.com/IE0fnUybtM
'आपका स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता'
मंत्री ने कहा कि नमूनों को तत्काल जांच के लिए भेजा गया है और किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पोस्ट में कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे चिकित्सा विशेषज्ञ स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। जिन मरीजों को यह प्रतिक्रिया हुई है, वे सभी ठीक हैं। आपका स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।