Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसे चमकती है किस्‍मत, पंजाब का मजदूर बन गया रातोंरात करोड़पति

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Sep 2018 09:08 PM (IST)

    कहने हैं ऊपर वाला देने पर आता है तो छप्‍पड़ फाड़ कर देता है। संगरूर के मूनक के मनोज के साथ ऐसा ही हुआ। मजदूरी करने वाला यह शख्‍स रातोंरात करोड़पति बन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ऐसे चमकती है किस्‍मत, पंजाब का मजदूर बन गया रातोंरात करोड़पति

    अंकुर सिंगला, मनूक (संगरूर)। भगवान जब देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है गांव मंडवी के मजदूर मनोज कुमार के साथ। मनोज ने 200 रुपये उधार लेकर राखी बंपर का टिकट खरीदा और किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि डेढ़ करोड़ रुपये इनाम निकल आया। गांव का यह मजदूर रातोंरात करोड़पति बन गया।

    संगरूर के गांव मंडवी के मनोज ने दोस्त से 200 रुपये उधार लेकर खरीदा था लॉटरी का टिकट

    मनोज कुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी चार बेटियां और एक बेटा है। पिछले महीने उसने गांव के डाकघर से पंजाब स्टेट राखी बंपर का टिकट खरीदा था। उसके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए 200 रुपये अपने एक दोस्त से उधार लिए। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे पहला इनाम निकल आएगा। अभी भी उसे ऐसा लगा रहा है कि यह कहीं सपना तो नहीं।

    यह भी पढ़ें: दिन में संभालते हैं चेयरमैन की कुर्सी, शाम होते ही जुट जाते हैं वाहन रिपेयर में

    लॉटरी निकलने के बारे में बताया तो बोला- ...क्यों मजाक करते हो साहब

    मनोज बताते हैं कि डाकघर के बीपीएम मीनू कुमार ने उसे बताया कि डेढ़ करोड़ का इनाम निकला है। ये बात सुनकर मैंने कहा, क्यों मजाक करते हैं साहब। ऐसे लॉटरी थोड़ा ही निकलती है। जब मैंने यकीन नहीं किया तो मीनू कुमार ने मेरी टिकट का नंबर लॉटरी के नंबर से मिलाया। उसके बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    बेटियों को पढ़ाऊंगा, धूमधाम से करूंगा शादी

    मनोज ने बताया कि उसे सबसे अधिक चिंता बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी की होती थी। इस पैसे से वह चारों बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा। बेटियां पढ़ेंगी तो आगे भी पढ़ाएंगे। पढ़ाई के बाद धूमधाम से शादी करूंगा।

    यह भी पढ़ें: अद्भूत है इस शख्‍स की रिक्शाचालक से प्रिंसिपल बनने की कहानी, हौसला देती है यह दास्‍तां

    अच्छे घर का सपना होगा साकार

    मनोज लंबे समय से मकान की मरम्मत करवाने की सोच रहा था। अब वह अपने मकान को अच्छा बनाएगा। लॉटरी से इनाम निकलने के बाद घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें