Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल ने भरी हुंकार, बताया कब खत्म करेंगे अनशन; फरवरी में होगी महापंचायत

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 12:17 PM (IST)

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन मंगलवार को 64वें दिन में प्रवेश कर गया। डल्लेवाल की कहना है कि जब तक केंद्र सरकार एमएसपी को लेकर किसानों की मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने 11 12 13 फरवरी को होनेवाली महापंचायतों में देशभर के किसानों के शामिल होने का आह्वान किया। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

    Hero Image
    मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता डल्लेवाल

     जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)।  खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 64वें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार को डल्लेवाल ने मीडिया के माध्यम से एक बार फिर हुंकार भरी की कि किसानों की सांझी मांग एनएसपी गारंटी कानून को लेकर आरंभ हुआ अनशन केंद्र सरकार द्वारा मांगें पूरी करने के बाद ही समाप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल्लेवाल ने 11, 12, 13 की महापंचायतों में देशभर से किसानों को शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि देशभर के किसानों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है, वह चाहते हैं कि 12 फरवरी को खनौरी बार्डर पर होने वाली महापंचायत में बड़ी गिनती में किसान, मजदूर व अन्य वर्ग शामिल होकर ऊर्जा प्रदान करें। 14 फरवरी तक अगर वह शारीरिक रूप से सक्षम हुए तो बैठक में शामिल होकर किसानों की बात रखेंगे।

    पंजाब के सिर पर नहीं लगने देंगे कलंक: डल्लेवाल 

    डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली में चले पिछले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद अन्य राज्यों के किसानों ने पंजाब के किसानों को ताना मारा था कि वह एमएसपी की मांग को बिना पूरा करवाए ही आंदोलन को अधूरा छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन वह चाहते थे कि पंजाब के सिर पर ऐसा कलंक नहीं लगना चाहिए। पंजाब के पानी व किसानी को बचाने के लिए वाहेगुरु ने यह आंदोलन फिर से आरंभ करवाया।

    यह भी पढ़ें-मेरे लिए किसानी पहले, सेहत बाद में', हाई पावर कमेटी से डल्लेवाल बोले- हमारी मांगों से सुप्रीम कोर्ट भी कर रहा किनारा

    आंदोलन को जीत तक पहुंचाना सबकी जिम्मेदारी 

    देशभर के किसानों, मजदूरों व अन्य वर्गों ने इस आंदोलन को ताकत देने का काम किया है व इसे जीत तक पहुंचाने की भी सभी की जिम्मेदारी है। 18 जनवरी को केंद्र से आए वफद बैठक का प्रस्ताव लेकर पहुंचा है।

    केंद्र सरकार के मांगे पूरी करने तक जारी रहेगा अनशन 

    डल्लेवाल ने कहा कि सभी की अपील पर मेडिकल ट्रीटमेंट मैने आरंभ कर दिया है लेकिन अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं कर देती। उन्होंने कहा कि आज के समय दौरान मेरी सेहत बैठक में शामिल होने की हिम्मत नहीं दे रही। आज श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश हो रहे हैं व तीस जनवरी को भोग डाले जाएंगे व वाहेगुरु का शुक्राना करके अरदास करेंगे कि मोर्चे की जीत हो।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: फिर शुरू हुआ डल्लेवाल का इलाज, मेडिकल टीम ने किसानों को दिया भरोसा; कहा- अब नहीं होगी लापरवाही