Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक नहीं, 112 'डल्लेवाल', खनौरी बॉर्डर पर आज से 111 और किसान करेंगे आमरण अनशन

    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है और शरीर के अधिकतर अंग काम करना बंद कर चुके हैं। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक ने घोषणा की है कि 15 जनवरी से खनौरी में 111 और किसान आमरण अनशन शुरू करेंगे। अब यहां एक नहीं बल्कि 112 डल्लेवाल आमरण अनशन करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    खनौरी बार्डर पर 111 किसानों के आमरण अनशन पर बैठने का एलान करते हुए किसान नेता।

    जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत पल-पल बिगड़ रही है। शरीर के अधिकतर अंग काम बंद करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक ने घोषणा की है कि 15 जनवरी से खनौरी में 111 और किसान आमरण अनशन शुरू करेंगे। इस तरह अब यहां एक नहीं, बल्कि 112 'डल्लेवाल' आमरण अनशन करेंगे।

    आज से 111 और किसान करेंगे आमरण अनशन

    बुधवार दोपहर दो बजे हरियाणा की सीमा पर पुलिस की बैरिकेडिंग के समीप 111 किसानों का जत्था काले चोले पहनकर शांतिमय तरीके से आमरण अनशन शुरू करेगा। किसान नेताओं ने कहा है कि आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी।

    खनौरी में शेर-ए-पंजाब किसान यूनियन के प्रांतीय प्रधान गुरिंदर सिंह भग्गू व किसान नेता इंद्रजीत सिंह कोटबुढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमएसपी गारंटी कानून सहित 13 मांगें मनवाने के लिए डल्लेवाल ने अपनी जान दांव पर लगाई है।

    यह भी पढ़ें- Punjab: शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस के पहियों के पास ब्रेक एक्सेल में लगी आग, धुआं उठते देख यात्रियों में मची भगदड़

    अब पानी पचाने में भी असमर्थ है डल्लेवाल का शरीर

    अब डल्लेवाल अकेले कुर्बानी नहीं देंगे, बल्कि किसान भी आमरण अनशन करेंगे। पहले जत्थे में मोर्चा के वरिष्ठ नेता बेरिकेडिंग के पास अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि पिछले 48 घंटे से डल्लेवाल पानी भी नहीं पी रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर अब पानी भी पचाने में असमर्थ है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

    भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से एमएसपी को किसान विरोधी बताने पर कोहाड़ ने उनको इस विषय पर खुली बहस की चुनौती दी। मंगलवार को हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का जत्था भी खनौरी पहुंचा। बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी डल्लेवाल का समर्थन करने के लिए मोर्चे पर पहुंची।

    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर भी सुनवाई तय है। पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी खनौरी में डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंची है।

    डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन

    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। 50 दिन के अनशन के बीच कई बार पंजाब सरकार के प्रतिनिधि, सियासी चेहरे, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व संगठनों के कार्यकर्ता डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचते रहे हैं।

    डीजीपी पंजाब सहित केंद्रीय प्रतिनिधि, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी भी मुलाकात कर चुकी है, लेकिन सभी डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने या मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की ही अपील करते रहे हैं। मांगों को लेकर डल्लेवाल अनशन पर डटे हुए हैं। 50 दिन के अनशन के दौरान एसकेएम (गैर राजनीतिक) व केएमएम के साथ एसकेएम भी आंदोलन में उतरने का फैसला ले चुका हैं।

    यह भी पढ़ें- DGP से लेकर मंत्री-विधायक, किसी की नहीं सुने डल्लेवाल... आमरण अनशन के 50 दिन, पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ?