कार में लिफ्ट देकर महिला को पिलाया नशा, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म
दो कार सवारों ने एक महिला को कार में लिफ्ट दी और फिर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
जेएनएन, संगरूर। पातड़ा बस स्टैंड पर लिफ्ट देने के बहाने दो कार सवारों ने एक महिला को कार में लिफ्ट दिया अौर इसके बाद अगवा कर ले गए। उन्होंने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेसुध कर दिया और फिर एक होटल में ले जाकर रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन वह महिला को संगरूर में फेंककर वह फरार हो गए।
गांव दुग्गा निवासी महिला ने बताया कि वह 13 जून को पातड़ा के समीप किसी धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गई थी। शाम को घर वापस अाने के लिए वह पातड़ा के बस स्टैंड पर खड़ी बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार उसके पास अाकर रुकी। कार सवार दो व्यक्तियों उसे कहा कि वह भी संगरूर तरफ जा रहे हैं। वह चाहे तो गांव तक लिफ्ट ले सकती है।
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर सेंटर संचालक पत्नी की अश्लील फोटो बना छात्रों ने कर दी वायरल
महिला के मुताबिक वह उनके झांसे में आ गई और कार में बैठ गई। कार सवारों ने रास्ते में उसे शीतल पेय पीने को दिया। इसके कारण उसमें नशा छाने लगा। इसके बाद कार सवार उसे स्थानीय कोला पार्क के रास्ते एक होटल में ले गए। जहां दोनों ने उसे सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए छह युवक व सात युवतियां
रातभर दोनों महिला को हवस का शिकार बनाते रहे और अगले दिन सुबह उसे संगरूर के बस स्टैंड समीप फेंककर फरार हो गए। महिला का सिविल अस्पताल संगरूर में मेडिकल करवाने के बाद थाना सदर धूरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।