Sangrur Fire: संगरूर में कपड़ों की दुकान में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू; लाखों का सामान जलकर राख
पंजाब के संगरूर जिले के दिड़बा में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। सुबह करीब 6 बजे दुकान से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मालिक को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास किया। सुनाम और संगरूर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)। पंजाब के संगरूर जिले के दिड़बा में लिंक रोड बाजार में स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना सुबह करीब 6 बजे की है।
पड़ोसी दुकानदारों को जब पता चला कि दुकान से धुआं निकल रहा है तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचित किया व लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाने में जुट गए। कुछ देर बाद सुनाम व संगरूर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक दुकानदार का काफी नुकसान हो चुका था।
सरकार से की मुआवजे की मांग
कांसल गारमेंट के मालिक रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पड़ोसियों से आग लगने की सूचना मिली थी। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे तो आकर देखा कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा था।
उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया व आधे घंटे बाद संगरूर व सुनाम के फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। लोग भी एकजुट हुए और सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया।
खासकर डेरा प्रेमियों ने आग पर काबू पाने में विशेष भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उनका लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार उन्हें मुआवजा दें, ताकि वह फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।