गुरदासपुर के बाटा चौक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने किया हमला; पूरे इलाके में दहशत
गुरदासपुर के बाटा चौक में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की दुकान पर गोलियां चलाईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना सुबह करीब 915 बजे हुई जिसमें एक गोली दुकान के शीशे पर लगी। पुलिस ने मौके से बिना चली गोली बरामद की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बाजार में गोलीबारी से डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाटा चौक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने घड़ियों व इलेक्ट्रानिक के व्यापारी की दुकान के बाहर गोलियां चला दी। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सुबह करीब 9:15 बजे के आसपास बाटा चौक स्थित दुकान के बाहर आकर रूके और एकदम से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली दुकान के शीशे पर जा लगी।
पुलिस ने मौके से बिना चली गोली भी बरामद की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बाजार में गोलीबारी की घटना को लेकर सहम का माहौल पाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बठिंडा में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली, वारदात के बाद मोटरसाइकिल से फरार; इलाके में दहशत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।