बठिंडा में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली, वारदात के बाद मोटरसाइकिल से फरार; इलाके में दहशत
बठिंडा में गोनियाना रोड पर थर्मल कॉलोनी के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। घायल ललित अरोड़ा थर्मल गेट के बाहर चाय पी रहे थे तभी दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश जारी है और जिले में नाकाबंदी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में सोमवार सुबह गोनियाना रोड पर स्थित थर्मल कॉलोनी के गेट नंबर 2 के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यक्ति को दो गोलियां लगी है। एक गोली हाथ पर और एक टांग पर लगी है।
फायरिंग करने के बाद दोनों अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बठिंडा में में भर्ती करवाया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान ललित अरोड़ा निवासी संतपुरा रोड बठिंडा के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि वह थर्मल गेट के बाहर चाय के खोखे पर चाय पी रहा था। इसी दौरान पहले से ही वहां पर खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी नरेंद्र सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मामले को ट्रेस करने के लिए टीम जुट गई है। एसपी सिटी का कहना है कि वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, जिले में भी नाकाबंदी कर दी गई है। घायल व्यक्ति के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।