Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली, वारदात के बाद मोटरसाइकिल से फरार; इलाके में दहशत

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    बठिंडा में गोनियाना रोड पर थर्मल कॉलोनी के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। घायल ललित अरोड़ा थर्मल गेट के बाहर चाय पी रहे थे तभी दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश जारी है और जिले में नाकाबंदी कर दी गई है।

    Hero Image
    बठिंडा में थर्मल कॉलोनी के गेट के बाहर बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर किया घायल। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में सोमवार सुबह गोनियाना रोड पर स्थित थर्मल कॉलोनी के गेट नंबर 2 के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यक्ति को दो गोलियां लगी है। एक गोली हाथ पर और एक टांग पर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग करने के बाद दोनों अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बठिंडा में में भर्ती करवाया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान ललित अरोड़ा निवासी संतपुरा रोड बठिंडा के तौर पर हुई है।

    बताया जा रहा है कि वह थर्मल गेट के बाहर चाय के खोखे पर चाय पी रहा था। इसी दौरान पहले से ही वहां पर खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी नरेंद्र सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    वहीं, मामले को ट्रेस करने के लिए टीम जुट गई है। एसपी सिटी का कहना है कि वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, जिले में भी नाकाबंदी कर दी गई है। घायल व्यक्ति के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner