डल्लेवाल की सेहत बिगड़ी! ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिरा, अब 35 से 40 फीसदी ही रह गया शरीर: अभिमन्यु कोहाड़
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। सोमवार देर रात उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया। उनका शरीर पहले के मुकाबले 35-40% कम हो गया है। 4 जनवरी को खनौरी में राष्ट्रीय स्तरीय किसान महापंचायत बुलाई गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल हेल्प देने का समय दिया है।
जागरण संवाददाता, (खनौरी) संगरूर। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। सोमवार देर रात डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 36वें दिन में चल रहा है।
सोमवार रात खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था ब्लड प्रेशर
इस दरमियान उनका शरीर इस आमरण अनशन से पहले के शरीर के मुकाबले 35 से 40 फीसदी ही रह गया है। कल सोमवार देर रात करीब 11 बजे डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया। तब ब्लड प्रेशर का अपर लेवल 76 और लोअर लेवल 44 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- डल्लेवाल को मनाने के लिए पंजाब सरकार को मिला समय, अब 2 जनवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ऐसी खतरनाक स्थिति करीब डेढ़ घंटा बनी रही। कोहाड़ ने बताया कि इस दरमियान डल्लेवाल के पैरों की मूवमेंट करवाकर ब्लड प्रेशर का अपर लेवल 95 तक ले जाया गया और यह लेवल यहां पर ही बना रहा, जो कि नॉर्मल नहीं। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की सेहत खराब बनी हुई है।
महापंचायत की तैयारियां जोरों पर
बता दें कि अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल देश के किसानों से मुलाकात करना चाहते हैं । उनकी इच्छा मुताबिक ही आगामी 4 जनवरी को खनौरी में राष्ट्रीय स्तरीय किसान महापंचायत बुलाई गई है।
विभिन्न राज्यों में इस महापंचायत की तैयारी चल रही है। कल बुधवार को कर्नाटक के किसानों का जत्था खनौरी पहुंच रहा है और वह यहीं रहेगा।
वीडियो कॉल के जरिए महापंचायत को संबोधित करेंगे डल्लेवाल
इसके अतिरिक्त हरियाणा और पंजाब में किसानों की जिला वार ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। राजस्थान के किसान भी इस महापंचायत के लिए तैयार कर रहे हैं। कोहाड़ ने सभी किसानों को अपील की कि वह अपने परिवारों समेत इस महापंचायत में हिस्सा लें।
उन्होंने कहा कि यह करने से किसानों के बच्चे भी सीख सकेंगे कि अहिंसापूर्ण तरीके से कैसे कोई आंदोलन चलाया जाता है। कोहाड़ ने बताया कि इस महापंचायत को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल वीडियो कॉल के जरिए संबोधित करेंगे।
मेडिकल हेल्प देने के लिए पंजाब सरकार को मिला समय
बता दें कि आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल हेल्प प्रदान करने के अपने 20 दिसंबर के आदेश का पालन करने के लिए समय दिया है।
डल्लेवाल एमएसपी की गारंटी कानून समेत अन्य किसानी मांगों को लेकर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं। पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को मेडिकल हेल्प देने के लिए समय दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।