Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangrur News: गंजापन दूर करने की चाहत पड़ी भारी, कैंप में जाकर लगवाया तेल, 20 लोगों की आंखों में हो गया इन्फेक्शन

    संगरूर के माता काली देवी मंदिर में गंजापन दूर करने के कैंप में शामिल हुए लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया है। करीब 20 लोग आंखों में दर्द और जलन की शिकायत लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए इस कैंप की जानकारी मिली थी।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    आंखों में संक्रमण के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल मरीज l (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। स्थानीय माता काली देवी मंदिर में रविवार को गंजापन दूर करने के उपचार के दौरान सिर पर तेल लगाने से लगभग 20 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। आंखों में दर्द से पीड़ित लोग सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। रविवार देर शाम तक अस्पताल में लगातार आंखों में संक्रमण के मरीज आने का दौर जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर धोते ही होने लगा दर्द और जलन

    जानकारी के अनुसार, शहर के माता काली देवी मंदिर में गंजेपन से परेशान लोगों के सिर पर बाल उगाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप में दवा लेने के लिए संगरूर के साथ-साथ बरनाला व मानसा जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

    कैंप लगाने वाले व्यक्ति ने लोगों के सिर पर तेल लगाकर उन्हें 15-20 मिनट बाद घर जाकर सिर धो लेने की सलाह देकर भेज दिया। जब लोगों ने घर जाकर सिर धोया तो उसके तुरंत बाद उनकी आंखों में जलन, तेज दर्ज, आंखें लाल हो गईं व दर्द होने लगा। लोग दर्द से पीड़ित होकर शहर के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे।

    सोशल मीडिया से मिली थी कैंप की जानकारी

    अस्पताल में शाम को एक के बाद एक लोगों की संख्या बढ़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के अनुसार, रविवार रात सात बजे तक 20 से अधिक लोग अपना उपचार कराकर चले गए हैं।

    उन्हें सोमवार को पुनः नेत्र विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी गई है। अस्पताल में बृज मोहन, संजय, पिंकी, आलोक, संजीव कुमार, जसवीर सिंह, प्रदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, पूल कुमार, बिट्टू, राज व राजू समेत बहुगिनती में मरीज पहुंचे।

    उन्होंने कहा कि वह अपने सिर पर बालों को दोबारा लाने की उम्मीद लेकर शिविर में पहुंचे थे, लेकिन शिविर में उनके सिर पर लगाए गए तेल के कारण उनकी आंखें लाल होने लगीं व तेज दर्द होने लगा और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल आना पड़ा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें कैंप लगाए जाने की जानकारी मिली थी।

    ऐसा कोई कैंप लगाने की अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई है। अगर कैंप लगाया गया है व दवा से लोगों को समस्या हुई है तो इसकी जांच करवाई जाएगी। कैंप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    -चरणजोत सिंह वालिया, एसडीएम, संगरूर।

    मरीजों को आंखों में दवा डालने के लिए दी गई: डॉ. गीतांशु

    इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. गीतांशु ने बताया कि अब तक उनके पास 20 से 30 मरीज पहुंच चुके हैं। लगातार मरीजों के आने का दौर जारी है। देर शाम तक मरीज आ रहे हैं। आंखों में दर्ज, जलन की समस्या है। आंखों को दवा से साफ किया गया है। मरीजों को आंखों में डालने के लिए दवा दी गई हैं।

    ये भी पढ़ें- Punjab News: अस्पताल में महिलाओं को चढ़ रहा था ग्लूकोज, अचानक बिगड़ने लगी तबीयत; हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

    ये भी पढ़ें- Punjab News: 15 गर्भवती मरीजों को नसों के जरिए दी दवाई, कुछ ही देर में हुआ रिएक्शन; अस्पताल पहुंच AAP MLA ने जाना हाल