ED Arrested AAP MLA: अमरगढ़ से AAP विधायक जसवंत गज्जनमाजरा को ED ने किया अरेस्ट, 40 करोड़ के कर्जे की चल रही जांच
मालेरकोटला के विधानसभा हलका अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी ने दोपहर को मालेरकोटला-लुधियाना रोड पर तारा एंक्लेव में बने दफ्तर से हिरासत में ले लिया। प्रो. गज्जनमाजरा उस समय अपने दफ्तर में पार्टी के ब्लाक प्रधान व वर्करों से बैठक कर रहे थे। करीब 40 करोड़ रुपये के कर्जे के मामले की जांच चल रही है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। जिला मालेरकोटला के विधानसभा हलका अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी (AAP MLA) के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी (ED Arrested Jaswant Singh Gajjanmajra) ने दोपहर को मालेरकोटला-लुधियाना रोड पर तारा एंक्लेव में बने दफ्तर से हिरासत में ले लिया। प्रो. गज्जनमाजरा उस समय अपने दफ्तर में पार्टी के ब्लाक प्रधान व वर्करों से बैठक कर रहे थे।
40 करोड़ रुपये के कर्ज मामले में चल रही जांच
बताया जा रहा है कि वर्ष 2014 दौरान बैंक से लिए करीब 40 करोड़ रुपये के कर्जे के मामले की जांच चल रही है, जिसमें उनसे सीबीआई व ईडी द्वारा पहले भी पूछताछ की गई है। ईडी द्वारा उन्हें कुछ समय पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद सोमवार को अचानक उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया है। ईडी की टीम उन्हें हिरासत में लेने के बाद जालंधर ले गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।