ज्ञान गंगा स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया पर्व
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बलरां के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाते हुए श्री कृष्ण जन्म से कंस वध व कृष्ण सुदामा की दोस्ती की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की।

संवाद सहयोगी, मूनक (संगरूर) : ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बलरां के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाते हुए श्री कृष्ण जन्म से कंस वध व कृष्ण सुदामा की दोस्ती की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी उत्साह से भाग लिया। प्रिसिपल दलबीर भुल्लर ने बताया कि स्कूल के केजी विग के नन्हे-मुन्ने बच्चे जन्माष्टमी थीम पर रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आए जो आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान श्री राधा व कान्हा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने जन्माष्टमी समारोह में उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित झलकियां प्रस्तुत की। स्कूल परिसर में एक छोटी पूजा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल चेयरमैन सुरेश मितल विग समन्वयक, सभी स्टाफ सदस्यों के साथ, सभी क्षेत्र निवासियों के स्वास्थ्य व ज्ञान के लिए प्रार्थना की गई। अन्य विद्यार्थियों ने भी श्रीकृष्ण के जन्मदिन को बहुत उत्साह के साथ मनाया। स्कूल के मैदान में गोकुल धाम के ²श्यों को रंगीन कट आउट व आकर्षक पृष्ठभूमि के साथ दर्शाया गया । समारोह का समापन सीनियर केजी कक्षा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।