Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाविप ने करवाया परिवार मिलनी समागम, बच्चों को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 07:11 AM (IST)

    भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह प्रधान हरीश गुप्ता के नेतृत्व में परिवार मिलन समारोह करवाया गया।

    Hero Image
    भाविप ने करवाया परिवार मिलनी समागम, बच्चों को किया सम्मानित

    संवाद सूत्र, संगरूर

    भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह प्रधान हरीश गुप्ता के नेतृत्व में परिवार मिलन समारोह करवाया गया। समागम में अरूप सिगला प्रधान दुर्गा सेवा दल संगरूर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए व नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुर्गा सेवा दल द्वारा सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों व उनके परिवार के लिए रोजाना भोजन का प्रबंध किया जाता है। उन्होंने नए बने सदस्यों को बधाई देते समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। समागम में बच्चों द्वारा संगीत पेश किया गया, जिन्हें मुख्य मेहमान द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के स्टेट कनवीनर वरिदर कुमार ने बताया कि संस्था गत पंद्रह वर्षों से बच्चों की जनरल नॉलेज बढ़ाने हेतु विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों के भारत को जानो, नाम व जिला, राज्य व नेश्नल स्तर के मुकाबले करवाए जाते हैं। संस्था के महासचिव हिमांशु मघान द्वारा पिछले वर्ष किए कार्यों संबंधी बताया। आखिर में मुख्य मेहमान अरूप सिगला को सम्मानित किया। इस मौके आरए बांसल जिला प्रधान, हिमांशु मधान, सुरेश गुप्ता, आईएस बांसल, विकास गुप्ता, मनीश गोपाल आदि उपस्थित थे। -------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 लोगों को बांटे कंबल व गर्म कपड़े

    संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

    भाई कन्हैया जी सेवा सोसायटी अमरगढ़ की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में सरपंच राजिदर सिंह टीना नंगल के प्रयास से 25 गरीबों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए। सोसायटी प्रधान गुरसिमरन सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बगैर किसी भेदभाव मानवता की सेवा करना है। भाई कन्हैया सेवा की मूर्ति थे। उन्होंने युद्ध के मैदान में घायल सैनिकों को पानी पिलाने की सेवा की थी, जिससे खुश होकर श्री गुरु गोबिद सिंह ने उन्हें पानी के अलावा घायल सैनिकों के जख्मों पर मरहम लगाने का हुकम दिया था। तब से अब उनके नाम पर गरीबों की भलाई की जा रही है। किसान आंदोलन व धरनों में भी उनकी टीम द्वारा दूध, कपड़े, दवा आदि जरूरी चीजों की सेवा मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके पर बलविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, चरनजीत सिंह, हरीश कुमार, सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।