Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर में जहरीली शराब पीने से 6 और लोगों की मौत, 15 हुई मृतकों की संख्या

    पंजाब के संगरूर जिले के दिड़बा में जहरीली शराब से शुरू हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इसकी आंच सुनाम तक जा पहुंची। सुनाम में इस शराब से छह लोगों की मौत हो गई। सात लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    संगरूर में जहरीली शराब पीने से 6 और लोगों की मौत।

    जासं, संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले के दिड़बा में जहरीली शराब से शुरू हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इसकी आंच सुनाम तक जा पहुंची। सुनाम में इस शराब से छह लोगों की मौत हो गई। सात लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इतने लोगों की हुई मौत

    इसी बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से चार हफ्तों में रिपोर्ट मांगी है। पुलिस के मुताबिक, संगरूर के गांव गुजरां में गत 18 व 19 मार्च को मजदूरों ने सस्ती शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया और एक-एक कर आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर में मची त्राहि-त्राहि... जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत

    पुलिस ने कई घरों की ली तलाशी

    इस मामले में गिरफ्तार गांव के ही तीन लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि वे पटियाला के पातड़ां से खरीदकर शराब लाते और यहां बेचते थे। शुक्रवार को सुनाम में एक साथ छह लोगों की मौत के बाद डीएसपी मनदीप सिंह संधू की अगुआई में पुलिस ने घरों की तलाशी अभियान चलाया और कुछ घरों से नाजायज शराब की बोतलें भी बरामद की।

    यह भी पढ़ेंः Punjab News: केजरीवाल की गिरफ्तारी से मान के कंधे पर आई जिम्मेदारी, पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी AAP