संगरूर के सिविल अस्पताल में बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े
संगरूर में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष पिछले सात दिनों से बेरोजगार अध्यापकों का मरणव्रत जारी है। वहीं आज प्रतिनिधि सुरिंदरपाल सिंह अपने एक अन्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संगरूर। मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष पिछले सात दिनों से मरणव्रत पर बैठे ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार 2364 संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रतिनिधि सुरिंदरपाल सिंह सरकार को नींद से जगाने की खातिर रविवार को सिविल अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनके साथ यूनियन का अन्य साथी रवि कुमार कटारूचक भी मौजूद है। दोनों ने हाथ में पेट्रोल की बोतल पकड़ी है।
सुरिंदरपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार अध्यापकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। मरणव्रत आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी भर्ती के लिए अदालत में हलफनामा दायर नहीं किया। उन्होंने कहा कि गत दिनों शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि ईटीटी 2364 अध्यापकों के कोर्ट केस प्रति नीयत साफ है। अगर सरकार की नीयत साफ है तो कोर्ट में अपना हलफनामा दायर करें।
तीसरी बार तैयार किया जा रहा हलफनामा
संगरूर प्रशासन ने उन्हें बताया था कि ईटीटी 2364 भर्ती के लिए पहले दो बार हलफनामा तैयार किया गया था, परंतु रिजेक्ट हो गया। अब तीसरी बार हलफनामा तैयार किया जा रहा है। सुरिंदरपाल ने कहा कि काबिल अधिकारियों को हलफनामा तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए। ताकि इसे सही तरीके से अदालत में दायर किया जाए, अन्यथा सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार आने पर पहल के आधार पर उनके मामले में हलफनामा दायर कर भर्ती का रास्ता साफ किया जाएगा। अब सरकार इसे अनदेखा कर रही है। सरकार के इस रवैये के खिलाफ आज मरणव्रत रखना व पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ रहा है।
प्रेस सचिव गुरसिमरत मालेरकोटला ने कहा कि मुख्यमंंत्री भगवंत मान गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव को छोड़कर पंजाब आकर लोगों के दुखदर्द व मुश्किलें हल करने का प्रयास करें। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह, रवि कुमार, जीवन कुमार, गुरप्रीत सिहं, कुलदीप सिंह, गगन सिंह आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।