Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर के सिविल अस्पताल में बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े

    By MANDEEP SINGHEdited By: Deepika
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 10:33 AM (IST)

    संगरूर में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष पिछले सात दिनों से बेरोजगार अध्यापकों का मरणव्रत जारी है। वहीं आज प्रतिनिधि सुरिंदरपाल सिंह अपने एक अन्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिविल अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़े दो बेरोजगार अध्यापक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष पिछले सात दिनों से मरणव्रत पर बैठे ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार 2364 संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रतिनिधि सुरिंदरपाल सिंह सरकार को नींद से जगाने की खातिर रविवार को सिविल अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनके साथ यूनियन का अन्य साथी रवि कुमार कटारूचक भी मौजूद है। दोनों ने हाथ में पेट्रोल की बोतल पकड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरिंदरपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार अध्यापकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। मरणव्रत आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी भर्ती के लिए अदालत में हलफनामा दायर नहीं किया। उन्होंने कहा कि गत दिनों शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि ईटीटी 2364 अध्यापकों के कोर्ट केस प्रति नीयत साफ है। अगर सरकार की नीयत साफ है तो कोर्ट में अपना हलफनामा दायर करें।

    तीसरी बार तैयार किया जा रहा हलफनामा

    संगरूर प्रशासन ने उन्हें बताया था कि ईटीटी 2364 भर्ती के लिए पहले दो बार हलफनामा तैयार किया गया था, परंतु रिजेक्ट हो गया। अब तीसरी बार हलफनामा तैयार किया जा रहा है। सुरिंदरपाल ने कहा कि काबिल अधिकारियों को हलफनामा तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए। ताकि इसे सही तरीके से अदालत में दायर किया जाए, अन्यथा सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार आने पर पहल के आधार पर उनके मामले में हलफनामा दायर कर भर्ती का रास्ता साफ किया जाएगा। अब सरकार इसे अनदेखा कर रही है। सरकार के इस रवैये के खिलाफ आज मरणव्रत रखना व पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ रहा है।

    प्रेस सचिव गुरसिमरत मालेरकोटला ने कहा कि मुख्यमंंत्री भगवंत मान गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव को छोड़कर पंजाब आकर लोगों के दुखदर्द व मुश्किलें हल करने का प्रयास करें। इस अवसर पर अमृतपाल सिंह, रवि कुमार, जीवन कुमार, गुरप्रीत सिहं, कुलदीप सिंह, गगन सिंह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ेंः- फेस्टिवल हो शादी...शापिंग के लिए बेस्ट हैं लुधियाना के बाजार, दिल खोल करें खरीदारी

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब में 12 अक्टूबर तक वर्षा के आसार, इस बार जल्द दस्तक देगी ठंड