Farmers Protest: फिर आमने-सामने जवान और किसान, खनौरी बॉर्डर पर उमड़ी किसानों की भीड़; मेडिकल टीमें भी अलर्ट
Farmers Protest खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से लगे पक्के मोर्चे को उठाने के लिए संगरूर से भारी पुलिस बल खनौरी (Farmers Protest Live) के लिए रवाना हो गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से किसान भी अलर्ट हो गए हैं। किसानों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बाहर बैठें और पूरी तरह से सतर्क रहें।

जागरण संवाददाता, संगरूर। केंद्र सरकार से एसकेएम (गैर-राजनीतिक), केएमएम की संयुक्त बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से लगे पक्के मोर्चे को उठाने के लिए संगरूर के भारी पुलिस बल खनौरी के लिए रवाना हो गए हैं।
बुधवार सुबह से ही संगरूर के लड्डा कोठी इलाके में आसपास के कई जिलों से एकत्रित हुए पुलिस फोर्स की मदद से पुलिस खनौरी मोर्चे पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। वहीं, पुलिस के इस एक्शन से इस सरगर्मी से खनौरी बॉर्डर पर किसान भी अलर्ट हो गए हैं।
जैसे ही किसानों को पुलिस बल के संगरूर इलाके में एकत्रित होने की भनक लगी तो एसकेएम (गैर-राजनीतिक), केएमएम के कार्यकर्ताओं ने भी किसानों को गांवों से निकलकर तुरंत खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने व खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को चौकसी बढ़ाई की हिदायत दी।
25 नवंबर 2024 को पुलिस द्वारा खनौरी बॉर्डर से जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा जबरदस्ती उठा ले गई थी। खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 114 दिन हो गए।
यह भी पढ़ें- किसानों और केंद्र के बीच बातचीत फिर रही बेनतीजा, शिवराज सिंह बोले- चर्चा ठीक रही अब 4 मई को करेंगे अगली बैठक
किसानों को सतर्क रहने की हिदायत
बुधवार दोपहर बाद से ही किसानों ने बैरिकेडिंग फिर से मजबूत कर दी है। इसके साथ ही गाड़ियों की मदद से खनौरी मोर्चे के मंच से लेकर मोर्चे के अंतिम छोर तक लगाकर अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बाहर बैठें। पूरी तरह से सतर्क रहें। हाथों में यूनियन का झंडा व डंडा रखें। सरकार व पुलिस प्रशासन खनौरी मोर्चे को हटाने की कोशिश है, लेकिन किसान आखिरी दम तक जुटे रहें व किसी कीमत पर मोर्चे को उठाने नहीं दिया जाएगा।
जिले के सभी अस्पतालों में मेडिकल टीमें तैनात
सिविल सर्जन संगरूर द्वारा जिला संगरूर के सभी सरकारी अस्पतालों के एसएमओ को पत्र जारी करके मेडिकल टीमों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है। पत्र में सिविल अस्पताल संगरूर, सुनाम, धूरी, सीएचसी भवानीगढ़, लहरा, कोहरियां, दिड़बा, लोंगोवाल, शेरपुर, मूनक के एसएमओ को मेडिकल टीमों समेत एंबुलेंसें अलर्ट पर रखने के हुकुम दिए हैं।
हिदायत दी है कि बुधवार को सुबह से ड्यूटी पर तैनात मेडिकल टीमों की शाम के बाद रात के लिए भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में सभी एसएमओ अस्पताल की मेडिकल टीमों संबंधी रिप्लेसमेंट अपने स्तर पर तैयार रखें।
यह भी पढ़ें- शंभू-खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी, हिरासत में डल्लेवाल और पंढेर; जवानों ने संभाला मोर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।