Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों और केंद्र के बीच बातचीत फिर रही बेनतीजा, शिवराज सिंह बोले- चर्चा ठीक रही अब 4 मई को करेंगे अगली बैठक

    किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ में हुई बैठक एक बार फिर से बेनतीजा रही। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Farmers Protest) उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बैठक के लिए पहुंचे थे। किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनके मुद्दों का समाधान करेगी। लेकिन इस बार भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 19 Mar 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान (फोटो पीटीआई)

    पीटीआई, चंडीगढ़। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों और एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच आज सातवें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इत्यादि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच सातवें दौर की वार्ता बुधवार को संपन्न हुई। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 मई को अगली बैठक होगी। किसानों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए वार्ता आयोजित की गई, जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी भी शामिल है।

    बैठक के बाद क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

    बैठक के बाद चौहान ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। बातचीत जारी रहेगी। अगली बैठक 4 मई को होगी। यहां सेक्टर 26 में महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित बैठक में चौहान के अलावा उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए।

    बैठक में हरपाल सिंह चीमा भी रहे शामिल

    बैठक में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां भी बैठक में शामिल हुए। वार्ता से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लेगा। दोनों किसान संगठन किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।

    पंढेर ने कहा कि किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके मुद्दों को हल करेगी, "हम यहां सकारात्मक सोच के साथ आए हैं। बैठक के बाद कुछ निर्णय सामने आने चाहिए। हमें उम्मीद है कि एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून पर गतिरोध समाप्त हो जाएगा और बातचीत आगे बढ़ेगी।

    चंडीगढ़: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अन्य नेताओं के साथ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Jagjit Singh Dallewal: कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल, जिन्होंने पीएम मोदी का ग्राफ खराब करने की कही बात

    बैठक में एंबुलेंस से पहुंचे डल्लेवाल

    किसानों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एंबुलेंस में आए थे। उन्होंने कहा कि वे किसानों द्वारा अपने दावों के समर्थन में प्रस्तुत आंकड़ों पर केंद्र की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।

    किसानों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच पिछली बैठक 22 फरवरी को यहां हुई थी। बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए थे। पिछली बैठक में केंद्रीय दल ने विशेषज्ञों के साथ चर्चा के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए किसानों से उनके दावों का समर्थन करने के लिए आंकड़े मांगे थे।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: डल्लेवाल की सेहत में सुधार, डॉक्टरों ने उतारी ड्रिप; 74 दिन से जारी है अनशन