Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट के सामने पक्ष रखने को तैयार किसान, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डल्लेवाल होंगे शामिल
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन 24वें दिन भी जारी है। हालांकि गुरुवार को डल्लेवाल की सेहत ज्यादा बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए। 10 मिनट तक बेहोश रहने के बाद डल्लेवाल को होश आया। वहीं दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व केएमएम ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला कर लिया है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन जारी है। डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है।
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व केएमएम (किसान मजदूर मोर्चा) ने संयुक्त तौर पर बैठक करके सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल
बैठक संबधी जानकारी देते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (Abhimanyu Kohar) ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
बेशक बिगड़ती सेहत के मद्देनजर जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) बोल कर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे व अन्य किसान नेताओं द्वारा किसानों के पक्ष से सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा, लेकिन डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी भावनाएं पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं थम रहा थानों में धमाके का सिलसिला, अब गुरदासपुर के भिखारीवाल चौकी पर हमला
बेहद नाजुक हो चुकी है डल्लेवाल की सेहत
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष अहम जत्थों के आधार पर रखा जाएगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं व भौतिक या तथ्यों के आधार पर किसी कमजोरी का संदेश नहीं जाना चाहिए।
बता दें कि डल्लेवाल की सेहत कुछ समय पहले से ही बेहद नाजुक हो चुकी है। गुरुवार को उन्हें स्नान करावने का प्रयास किया गया तो डल्लेवाल बेसुध हो गए, जिसके बाद मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया, लेकिन डल्लेवाल ने सहमति नहीं जताई।
10 मिनट तक बेहोश रहे डल्लेवाल
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (Abhimanyu Kohar) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत बहुत ज्यादा गंभीर है।
अनशन के 24वें दिन अचानक से वह बेहोश हो गए और उल्टियां आई। 10 मिनट तक वो बेहोश रहे। उनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक है। उन्होंने किसान नेताओं से खनौरी बॉर्डर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की है।
गौरतलब है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य किसानी मांगों को लेकर पिछले 24 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।
किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत बहुत ज्यादा गंभीर, अनशन के 24वें दिन अचानक से बेहोश हुए और उल्टियां आई, 10 मिनट तक वो बेहोश रहे। उनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक, सारे साथी इसी समय खनौरी मोर्चे पर अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचें।… pic.twitter.com/qKgSQTPG81
— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 19, 2024
यह भी पढ़ें- पंजाब नगर निगम चुनाव: बागी प्रत्याशियों का आंकड़ा नहीं जुटा पा रही कांग्रेस, अब जिला इकाई को सता रहा ये डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।