Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: डल्लेवाल की सेहत नाजुक, पानी भी नहीं हो रहा हजम; अब नही करेंगे किसी से मुलाकात

    खनौरी बॉर्डर पर 44 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज से किसी से भी मुलाकात नहीं करने का फैसला किया है। उनकी सेहत काफी नाजुक हो गई है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डल्लेवाल की तबीयत को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान अखिलेश यादव ने भी उनसे फोन पर बात की।

    By Sushil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    Farmers Protest: डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, अब नही करेंगे किसी से मुलाकात। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। खनौरी बॉर्डर पर पिछले 44 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को एलान किया कि आज के बाद वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे। मुलाकात के लिए आने वाले अधिकारियों, राजनेताओं सहित अब वह अपने परिवार व चाहने वालों से भी मुलाकात नहीं करेंगे। डल्लेवाल के माध्यम से भाकियू सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा ने खनौरी बॉर्डर के मंच से यह एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटड़ा ने कहा कि डल्लेवाल ने उन्हें कहा है कि चार जनवरी को महापंचायत के लिए वह अपनी ट्रॉली से मंच पर गए थे। उसी दिन से उनकी सेहत काफी नाजुक चल रही है। बैठना, करवट लेने में भी तकलीफ होने लगी है। मुलाकात के लिए आने वालों से बातचीत करने से उनकी सांस उखड़ रही है व बातचीत करने में तकलीफ होने लगी है। इस तकलीफ के चलते अब वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।

    अखिलेश यादव ने फोन पर की बात

    अधिकारीगण सहित परिवारजनों से भी वह मुलाकात नहीं करेंगे। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर से सांसद हरिंदर मलिक अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ डल्लेवाल से मुलाकात की, लेकिन डल्लेवाल से बातचीत नहीं हुई।

    वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान अखिलेश यादव का संदेश डल्लेवाल को देने पहुंचे थे। डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण अखिलेश यादव ने किसान नेता काका सिंह कोटड़ा से फोन पर बात की और कहा कि वह सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे व प्रयास करेंगे कि सभी राजनीतिक पार्टियां आपसी मतभेद भुलाकर एमएसपी गारंटी कानून में मुद्दे पर एकजुट हों, ताकि किसानों की आत्महत्या रोकी जा सके।

    डल्लेवाल को हिलना भी हो रहा मुश्किल

    उधर, डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रहे डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि महापंचायत के दिन से डल्लेवाल को पानी भी हजम नहीं हो रहा है। दो घुंट पानी पीते ही उल्टी होने लगी है। अब उन्हें हिलाना भी मुश्किल हो रहा है। उनके पैरों को एक से डेढ़ फीट ऊंचा किया गया है, ताकि दिमाग तक रक्त की सप्लाई को सही रखा जाए।

    रक्त की सप्लाई प्रभावित होने से उनका बीपी गिर जाता है व वह बेहोशी की हालत में पहुंच जाते हैं। बिगड़ती सेहत के मद्देनजर उन्हें पहले भी लोगों से मुलाकात करने व बोलने चलने से रोका गया था, लेकिन अब सेहत नाजुक होने के चलते मुलाकातों पर मुकम्मल तौर पर रोक लगाई गई है।

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, सुखजिंदर सिंह खोसा ने कहा कि देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को 13 फरवरी 2024 से सड़कों पर बैठे किसानों एवं 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल का संघर्ष, त्याग उन्हें नहीं दिख रहा है। डल्लेवाल की बिगड़ती हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार को गंभीर होकर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की सुसाइड; परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना