Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: भाखड़ा डैम के पास दर्दनाक हादसा, सतलुज नदी में डूबे दो युवक; एक की मौत

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:19 PM (IST)

    नंगल के भाखड़ा डैम के पास ब्रह्महुति मंदिर घाट पर लुधियाना के 19 वर्षीय अंकुश नहाते समय तेज बहाव में लापता हो गया। उसे बचाने के लिए कलसेहड़ा के 22 वर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    22 वर्षीय रितांश बाली की डूबने से मौत

    जागरण संवाददाता, नंगल। नंगल के निकट हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित भाखड़ा डैम के पास ब्रह्महुति मंदिर के घाट पर रविवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। मंदिर में दर्शन के लिए आए एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब लुधियाना निवासी 19 वर्षीय अं‍कुश अचानक दरिया में नहाने चला गया और कुछ ही क्षणों में तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। अपनों को डूबते देख वहां मौजूद लोग चीख उठे।

    उसी समय पास ही मौजूद कलसेहड़ा गांव के 22 वर्षीय रितांश बाली सुपुत्र उमेश बाली ने अंकुश को बचाने के लिए खुद भी दरिया में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी पानी की तेज लहरों के सामने टिक न सका व गहरे पानी में समा गया। बताया जा रहा है कि रितांश को तैरना भी नहीं आता था, लेकिन फिर भी उसने अंकुश को बचाने के लिए हिम्‍मत दिखा दी।

    सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। कुछ ही देर में कलसेहड़ा के रितांश बाली को दरिया से बाहर निकाल लिया गया, बेसुध हालत में उसे नंगल सिविल अस्‍पताल लाया गया जहां डॉक्‍टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। लुधियाना का 19 वर्षीय अंकुश लापता है। उसके स्‍वजन घाट पर बदहवासी की हालत में लगातार उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि अंकुश का परिवार थलूह गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था। इसी दौरान वे भाखड़ा डैम के निकट ब्रह्महुति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। हिमाचल पुलिस की बंगाणा पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक लुधियाना के डूबे अंकुश का कुछ पता नहीं चल सका है।