Punjab News: नंगल में हथियारों से हमला कर युवक का काट डाला हाथ, बाइक से जा रहे युवक को 5 हमलावरों ने घेरा
नंगल में हमलावरों ने शनिवार रात एक युवक का तेजधार हथियार से हाथ काट डाला। यह घटना भनुपली गांव के पास हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सीसीटीवी फुटेज में घायल दलजीत भागता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य चार की तलाश जारी है। हमले का कारण अभी अज्ञात है। घायल दलजीत को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, नंगल (रूपनगर)। नंगल में हमलावरों ने शनिवार रात तेजधार हथियार से युवक का हाथ काट डाला। घटना निकटवर्ती गांव भनुपली की है। इस बर्बरता ने पूरे इलाके में भय व आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस निर्मम वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें घायल दलजीत जान बचाने के लिए भागता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार अन्य की तलाश तेज कर दी है। हमले के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार गांव ढाहे निवासी दलजीत व उसका साथी जसप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर जा रहे थे जब वे भनुपली स्थित बीएड कालेज के पास पहुंचे तो वहीं के रहने वाले भूपिंदर सिंह तथा गांव नंगली के रमनदीप व तीन अन्य अज्ञात लोगों ने दलजीत पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उस पर वार करते हुए उसका एक हाथ काट डाला। गंभीर रूप से घायल दलजीत को पहले नंगल सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया।
डीएसपी कुलबीर सिंह संधू ने बताया कि गांव ढाहे के भूपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रमनदीप व तीन अज्ञात आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।