Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rupnagar: जग्गू भगवानपुरिया गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पांच पिस्टल व कारतूस बरामद, बटाला गोलीकांड में था शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 12:01 PM (IST)

    पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सदस्य को पांच पिस्टलों और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। (रूपनगर रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी जग्गू ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    एसएसपी गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सदस्य को पांच पिस्टलों और जिंदा कारतूसों के साथ रूपनगर के कुराली रोड पर मुगलमाजरी टी प्वाइंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपित इरादा कत्ल के मामले में बटाला पुलिस को वांछित है। रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी अपने दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग पंजाब के अलग अलग जिलों में अवैध हथियार और नशे की तस्करी के गैरकानूनी कारोबार में संलिप्त है।

    बटाला में गोलीकांड में पहचाने गए सात लोग

    पकड़े गए आरोपित मलकीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र वसन सिंह मूलरूप से जिला बटाला के कानूवाल रोड पर गांव झाड़ियावाला का रहने वाला है और इन दिनों जिला मोहाली के खरड़ के बडाला रोड पर हरकिशन कालोनी में रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि एक नवंबर में बटाला में गोलीकांड में पहचाने गए सात लोगों में से एक मलकीत सिंह बिल्ला है जोकि उस वारदात में गोली मारकर भाग गया था। तब से वो खरड़ के इलाके में रह रहा था।

    आर्म्स एक्ट सहित कई मामलें दर्ज

    आरोपित को टेक्नीकल इंटेलीजेंस में आरोपित की पहचान हुई और उसके बाद अब आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित से पांच पिस्टल बरामद और बीस कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद पिस्टलों में तीन पिस्टल 32 बोर के और 20 कारतूस और दो पिस्टल 315 बोर के बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपित बिल्ला पर गुरदासपुर और अमृतसर जिलों में पांच एफआइआर दर्ज हैं। जिनमें इरादा कत्ल, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं।