Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ropar News: श्री आनंदपुर साहिब का मार्ग पूरी तरह से बंद, यातायात ठप; भारी मात्रा में आ रहा दरिया का पानी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 04:24 PM (IST)

    सतलुज में भारी मात्रा में पानी आने के कारण नूरपुरबेदी-बुर्ज-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पूरी तरह बंद रहने कारण इस रास्ते का यातायात ठप हो गया। आनंदपुर साहिब में आने जाने के लिए वाया झज्ज चौक का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में रात से हो रही तेज बारिश के चलते सतलुज दरिया सहित अन्य नदी नालों में भारी मात्रा में पानी आ गया।

    Hero Image
    श्री आनंदपुर साहिब का मार्ग पूरी तरह से बंद, यातायात ठप; भारी मात्रा में आ रहा दरिया का पानी

    नूरपुरबेदी (रूपनगर), संवाद सहयोगी। शुक्रवार को सतलुज दरिया (Sutlej River) में भारी मात्रा में पानी आने के कारण नूरपुरबेदी-बुर्ज-श्री आनंदपुर (Nurpurbedi-Burj-Sri Anandpur Sahib) साहिब मार्ग पूरी तरह बंद रहने कारण इस रास्ते का यातायात ठप (Road Stopped of Anandpur Sahib) हो गया। लोगों को श्री आनंदपुर साहिब में आने जाने के लिए वाया झज्ज चौक का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कई हिस्सों मे रात से हो रही बारिश 

    हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में रात से हो रही तेज बारिश के चलते सतलुज दरिया सहित अन्य नदी नालों में भारी मात्रा में पानी आ गया। इसके चलते नूरपुरबेदी श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पर पड़ते अमरपुर बेला की हदबस्त से गुजरते बरसाती नाले में भारी मात्रा में पानी आने से श्री आनंदपुर साहिब नूरपुरबेदी को आने जाने वाले राहगीरों का तांता लग गया

    8 किमी का सफर 17 किमी में करना पड़ रहा तय

    तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए आखिरकार राहगीरों को कई किलोमीटर का अधिक सफर तय करके वाया बुंगा साहिब जा फिर झज्ज चौक होकर अपनी मंजिल पर पहुंचना पड़ा। वर्णनीय है नूरपुरबेदी से वाया बुर्ज आनंदपुर साहिब मात्र 8 किलोमीटर का सफर है, जबकि वैकल्पिक मार्ग से 17 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है।

    नुकसान की कोई सूचना नहीं 

    इस मार्ग पर पानी आने से आज पूरा दिन राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ, सतलुज दरिया में पानी बढने से किसी भी तरह के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।