Punjab Crime: लारेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, 3 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद
Punjab Crime रूपनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल पुलिस ने लारेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
जागरण संवाददाता, रूपनगर। Punjab Crime: रूपनगर पुलिस ने लारेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। एक शूटर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल समेत अन्य तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि मोरिंडा क्षेत्र से इनको काबू किया गया है।
ट्राईसिटी में कर रहे थे ड्रग्स का काम
पता लगाया जा रहा है कि इन्हें यहां किसने पनाह दी थी। उन्होंने बताया कि सीआइए स्टाफ की टीम ने आरोपित कुलदीप सिंह उर्फ कैरी, कुलविंदर सिंह उर्फ टिंका, सतवीर सिंह उर्फ शम्मी और बेअंत सिंह को तीन पिस्तौल व 22 कारतूसों के साथ पकड़ा है। इनके पास से कृपाण और दो लोहे की रोड भी मिली है। यह लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना
बताया जा रहा है कि यह लोग ट्राईसिटी में ड्रग्स का काम कर रहे थे, जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपित कुलदीप कैरी, कुलविंदर टिंका, सतवीर शम्मी वासी माछीवाड़ा जिला लुधियाना के खिलाफ थाना कुमकलां में एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला दर्ज है। जबकि बेअंत सिंह वासी जिला रूपनगर पर यह पहला मामला दर्ज हुआ है। पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
लारेंस बिश्नाेई के आतंकी लिंक काे खंगाल रही एनआइए
गाैरतलब है कि पंजाब में लारेंस गैंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आया था। मूसेवाला की हत्या में भी लारेंस गैंग का हाथ हाेने की संभावना है। फिलहाल एनआइए ने लारेंस बिश्नाेई काे हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी उसके आतंकी लिंक काे खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।