Punjab Accident News: मातम में बदलीं बैसाखी की खुशियां, रूपनगर में ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रैक्टर; दो की मौत
Punjab Accident News पंजाब के रूपनगर में बैसाखी के दिन बड़ा हादसा हो गया। माथा टेकने रूपनगर आई संगत के साथ उस दौरान सड़क दुर्घटना हो गई। जब ट्रैक्टर के ब्रेक फेल हो गए और वाहन अनियंत्रित हो गया। यह हादसा दरगाह बाबा बुड्ढण शाह के रास्ते पर हुआ। हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसके साथ एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।

जागरण संवाददाता, कीरपुर साहिब (रूपनगर)। Rupnagar Accident News: खालसा स्थापना दिवस बैसाखी के मौके पर माथा टेकने आई संगत के साथ सड़क हादसा हो गया है। दरगाह बाबा बुड्ढण शाह के रास्ते पर उतराई पर ये हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर चालक और उसके साथ एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
ट्रैक्टर पर सवार थी संगत
यह हादसा सुबह 11:00 बजे हुआ। हादसे की वजह ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होना बना बताया गया है। ट्रैक्टर ट्राली पर नवांशहर के गांव शेखपुरा की संगत सवार थी। ट्रैक्टर बेकाबू होकर दीवार से जा टकराया। ट्रैक्टर चालक को बड़ी ही मुश्किल के साथ से ट्रैक्टर के नीचे से निकल गया।
काफी मशक्कतों बाद निकाला गया चालक
ट्रैक्टर चालक और एक बुजुर्ग को सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में लाया गया। घटनास्थल पर पुलिस पार्टी और हाईवे से संबंधित कर्मचारी पहुंच गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बलजीत सिंह (26) को लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से निकल गया है जिसका जबड़ा बुरी तरह फट गया। चालक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। अभी दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।