Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बठिंडा में इश्क चढ़ा परवान... प्रेमी ने किसी और से रचाई शादी तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 12:17 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के बठिंडा में प्रेमी के धोखे का शिकार हुई प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक युवती की मां की शिकायत पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

    Hero Image
    प्रेमी ने किसी और से रचाई शादी तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के एक गांव की एक लड़की ने अपने प्रेमी और उसके परिजनों से तंग आकर जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। थाना सदर बठिंडा की पुलिस ने मृतक युवती की मां की शिकायत पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में तीन लोग गिरफ्तार

    इस कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। जानकारी मुताबिक मृतक की मां की ओर से पुलिस को बयान दर्ज कराया गया है कि उनकी बेटी ने 11 अप्रैल को जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। पीड़ितों ने बताया कि उनकी बेटी का जिले के एक गांव निवासी गगनदीप सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस का तीन सांसदों और संगरूर में खैहरा पर दांव, आज CEC की बैठक में लग सकती है प्रत्याशियों पर मुहर

    लड़की के घरवालों ने दर्ज की शिकायत

    उक्त युवक ने उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे, लेकिन कुछ समय बाद गगनदीप ने अमनदीप कौर नाम की लड़की से शादी कर ली और उसकी बेटी को धोखा दे दिया।

    पीड़ितों ने बताया कि आरोपी गगनदीप, उसके पिता जसकरण सिंह, भप्पा सिंह, किरना कौर, मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अमनदीप कौर और आकाशदीप सिंह उनकी बेटी को परेशान करते थे। जिसके कारण उसकी बेटी मानसिक परेशानी की स्थिति से गुजर रही थी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: अमरुद घोटाले में बढ़ेगी रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारियों की मुश्किलें, एक्‍शन में आई विजिलेंस टीम

    पीड़ितों के मुताबिक कथित आरोपियों से तंग आकर उसकी बेटी ने 11 अप्रैल को जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गगनदीप सिंह, जसकरण सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।