Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किताबें हर किसी की बन सकती हैं बढि़या दोस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 05:25 PM (IST)

    27वें रीडिग दिवस के मौके रूपनगर के लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रशासन ने ओपन पुस्तकालय खोला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किताबें हर किसी की बन सकती हैं बढि़या दोस्त

    संवाद सहयोगी, रूपनगर: 27वें रीडिग दिवस के मौके रूपनगर के लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रशासन ने ओपन पुस्तकालय खोला है। इसका डीसी डा. प्रीति यादव ने उद्घाटन किया। इस मौके डीसी ने स्कूली विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने प्रति अपना रूरुझान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि हर किसी को यह समझना होगा कि किताबें हमारी अच्छी दोस्त बन हमारा सही मार्गदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि किताबों से मिलने वाली जानकारी पर अमल करते हुए हम अपने जीवन स्तर को प्रेरणादायक बना सकते हैं। विद्यार्थियों को समाजसेवा एवं सामाजिक कार्यों के साथ खुद को जोड़ना चाहिए, ताकि एक दूसरे से मिलाप बढ़ सके। सहायक कमिश्नर शिकायतें हरजोत कौर ने किताबों को पढ़ने की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि किताबों से मिलने वाली शिक्षा से हम अपने जीवन को योग्य दिशा दे सकते हैं। इस मौके जिला शिक्षाधिकारी जरनैल सिंह ने भी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ रोजाना कोई न कोई किताब पढ़ने तथा अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके इंद्रजीत सिंह बाला व लेखक मीनू शर्मा ने भी लाइब्रेरी तथा किताबों को पढ़ने से मिलने वाले लाभ के बारे बताया। इस दौरान विद्यार्थियों में स्टोरी टेलिग व रीडिग मुकाबले करवाए गए। इनमें हरजोत कौर ने पहला जबकि जैसमीन कौर ने दूसरा तथा अवलदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। रीडिग मुकाबले में कुमारी छाया ने पहला , महरूनिशा ने दूसरा व हिना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके जिला रोजगार अफसर अरुण कुमार सहित डिप्टी जिला शिक्षाधिकारी सेकेंडरी सुरिदरपाल सिंह सहित डिप्टी जिला शिक्षाधिकारी एलीमेंटरी रंजना कटियाल, जिला भाषा अफसर गुरिदर सिंह कलसी, डीएम स्पो‌र्ट्स बलजिदर सिंह, रोजगार ब्यूरो की करियर काउंसलर सुप्रीत कौर भी मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें