Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंगल के पास बस और ट्रक की टक्‍कर, एक यात्री की मौत व 14 घायल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 10:13 AM (IST)

    नंगल के पास हिमाचल रोडवेज की बस अौर ट्रक की टक्‍कर में एक यात्री की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। बस ऊना से चंडीगढ जा रही थी।

    नंगल के पास बस और ट्रक की टक्‍कर, एक यात्री की मौत व 14 घायल

    जेएनएन, नंगल (रूपनगर)। हिमाचल प्रदेश के ऊना से चंडीगढ़ जा रही एक बस नंगल के दड़ोली लोअर गांव के पास दुर्घटनागस्‍त हो गई। इससे एक यात्री की मौत हाे गई आैर 14 लोग घायल हो गए।  हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस यह बस एनएच 503 (एक्सटेंशन) पर ट्रक से टकरा गई। बस में सवार ज्‍यादातर यात्री चंडीगढ़ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सुबह हिमाचल रोडवेज की बस हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली से चंडीगढ़ जा रही थी। बस नंगल के दड़ोली गांव के पास पहुंची तो उसकी एक ट्रक से टक्‍कर हो गई। इससे बस सड़क के किनारे खड्ड में गिर गई। इसके बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर अस्‍पताल पहुंचाया।

    अस्‍पताल में भर्ती हादसे में घायल हुए बस यात्री।

    अस्‍पताल में एक यात्री पूर्व सैन्‍यकर्मी रिखी राम की मौत हो गई। वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव टिका बाहडला के रहनेवाले थे। हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। घायलाें को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायल यात्रियों की सूची-


    1. अवतार सिंह निवासी कुठार बीत, जिला ऊना।
    2. मलकीत सिंह  निवासी ग्राम बाथू।
    3. संजीव कुमार निवासी गांव बाथू
    4. रंजीत कुमार निवासी गांव बडेहड़ा।
    5. परमजीत सिंह निवासी पालकवाह ।

    यह भी पढ़ें: शर्मनाक: शिक्षक ने दोस्त के साथ मिलकर किया छात्र से कुकर्म, वीडियो भी बनाई

    6. रेशमा निवासी पालकवाह।
    7. तिलक राज निवासी गांव हरोली।
    8. अश्विनी कुमार निवासी गांव नगडोह।
    9. शशि पाल।
    10. अंजना।

    11. जसविंदर।
    12 बचित्तर सिंह।
    13.रमेश चंद ( बस कंडक्टर) निवासी गांव भदसाली जिला ऊना।
    14. सोमनाथ (ट्रक चालक)  निवासी ग्राम लोअर दडोली, नंगल।

    यह भी पढ़ें: चुनाव में डेरे से समर्थन मांगने वाले सिख नेता श्री अकाल तख्त पर तलब