Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: रूपनगर में गैंगस्टर और पुलिस की मुठभेड़, जांघ में लगी गोली; सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं तार

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    रूपनगर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गुरविंदर सिंह नामक एक गैंगस्टर घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सतलुज दरिया के पास छिपे हैं। घेराबंदी के दौरान गैंगस्टरों ने फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में गुरविंदर सिंह घायल हो गया जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    रूपनगर में गैंगस्टर और पुलिस की मुठभेड़, जानकारी देती पुलिस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। चार जुलाई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में आरोपित शूटर जगरूप सिंह रूपा के भाई जुगराज सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले गैंगस्टरों के साथ रूपनगर पुलिस की वीरवार मध्यरात्रि मुठभेड़ हो गई।

    इस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर गुरविंदर सिंह उर्फ भोला की दाहिने जांघ में गोली लगी और उसे एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल रूपनगर में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

    ये जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कि अपराधिक गतिविधियों में शामिल तीन लोग भिंडर नगर इलाके में सतलुज दरिया की तरफ एक खंडहर इमारत में आकर छुपे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार रात करीब डेढ़ बजे सीआइए रूपनगर इंचार्ज मनफूल सिंह और थाना नूरपुरबेदी के एसएचओ सुनील कुमार की टीमों ने एक साथ इमारत को घेरा तो इमारत में से फायरिंग शुरू हो गई। गैंगस्टरों ने तीन राउंड फायर किए। फायर पुलिस की बुलेरो गाड़ी में लगे और अगला और पीछा शीशा टूट गया।

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सात राउंड फायर किए। आरोपित गुरविंदर सिंह उर्फ बोला पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी गांव चन्नणके बाबा बकाला जिला अमृतसर की दायीं जांघ में गोली लगी। बाकी दो आरोपित नवतेज सिंह उर्फ तेजी पुत्र बलविंदर सिंह वासी गांव जबेवाल थाना बाबा बकाला और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सुविंदर सिंह वासी गांव सरां थाना मत्तेवाल जिला अमृतसर को काबू कर लिया गया।

    एसएसपी खुराना ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने माना कि वो जुगराज सिंह की इसी साल चार जुलाई को गांव चन्नणके के गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के गेट के सामने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वो जयपुर और देहरादून आदि जगहों में छिपते छिपाते अब रूपनगर में पहुंचे थे। इनके खिलाफ थाना मेहता अमृतसर रूरल में हत्या एवं आर्मस एक्ट के तहत एफआइआर नंबर 76 दर्ज है।

    एसएसपी खुराना ने बताया कि पुलिस पर मारने की नीयत से गोलियां चलाने और आर्मस एक्ट के तहत थाना नूरपुरबेदी में तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआइआर नंबर 93 दर्ज की गई है। आरोपित गुरविंदर सिंह भोला से 9 एमएम ग्लोक पिस्टल, एक जिंदा और तीन खोल बरामद किए गए हैं।

    हिस्ट्रीशीटर हैं दो आरोपित

    गुरविंदर सिंह उर्फ भोला और नवतेज सिंह उर्फ तेजा दोनों ही हिस्टरीशिटर आरोपित हैं। भोला के खिलाफ हत्या, चोरी, लड़ाई झगड़े के पांच मामले जिला अमृतसर में दर्ज हैं। तेजा पर एनडीपीएस एक्ट और आमर्स एक्ट के तहत दो एफआईआर जिला अमृतसर में दर्ज हैं। तीसरे आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।