Punjab Accident News: रोपड़ में महिंद्रा पिकअप और बस की हुई भयानक टक्कर, एक की मौत
मोरिंडा में चमकौर साहिब चौक पर एक रोडवेज बस और महिंद्रा पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो कैथल का निवासी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। राहुल अपने साथी के साथ टमाटर लेने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

संवाद सूत्र, मोरिंडा। चमकौर साहिब चौक मोरिंडा में एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी और पंजाब रोडवेज जगरावां डिपों की बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिंद्रा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में महिंद्रा पिकअप के चालक 25 वर्षीय राहुल निवासी कैथल (हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठे साथी को गंभीर चोटें लगी। हादसा मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ। बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
एएसआइ श्याम लाल थाना सिटी पुलिस मोरिंडा ने बताया कि उनको गुरमीत सिंह वासी चदाना रोड कैथल हरियाणा ने जानकारी दी कि वह मृतक राहुल के साथ अपनी महिंद्रा गाड़ी नंबर (एचआर 58 बी 8825) में सवार होकर कैथल से सुंदर नगर हिमाचल प्रदेश को टमाटर लेने के लिए जा रहे थे।
जब यह चमकौर साहिब चौक मोरिंडा में पहुंचे तो मोरिंडा बस स्टैंड की ओर से आ रही एक पंजाब रोडवेज जगरावां डिपो की बस नंबर (पीबी 10 एचटी 2622) के साथ टक्कर हो गई।
मोरिंडा पुलिस ने गुरमीत सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके मृतक राहुल का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूपनगर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- तहकीकात: वो साइकिल पर आता, टॉफी देकर… पंजाब में 17 मासूमों के साथ हैवानियत, पढ़िए कहानी ‘बेबी किलर’ दरबारा सिंह की

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।