Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं और रिश्ता हुआ तो गोद ली बेटी ने किया प्रेमी संग मिलकर खौफनाक काम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 11:28 AM (IST)

    युवक के प्रेम में अंधी हुई गोद ली हुई बेटी को मां-बाप द्वारा किया गया रिश्ता नागवार गुजरा। उसने प्रेमी साथ मिलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

    जेएनएन, रूपनगर। जिस बेटी को गोद लिया उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मां-बाप की हत्या की साजिश रच दी। दरअसल, उसके मां-बाप ने उसका रिश्ता कहीं और कर रहे थे। इससे वह आहत थी। अदालत ने उसके प्रेमी को तीन साल कैद की सजा सुनाई है, जबकि उसका केस जुवीनाइल कोर्ट में विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव पल्लण कलां के राकेश कुमार उर्फ केसी तथा कजौली निवासी नाबालिग लड़की शबनम (काल्पनिक नाम) के प्रेम संबंध थे। शबनम कजौली में के एक मुर्गी फार्म पर काम करने वाले कुलदीप सिंह तथा उसकी पत्नी संतोष कुमारी पत्नी की गोद ली हुई बेटी है। केसी अक्सर मुर्गी फार्म में आया करता था। वहीं उसकी और शबनम की दोस्ती हुई थी।

    इसी बीच परिवार वालों ने शबनम की शादी की बातचीत परमिंदर सिंह से कर दी। इससे केसी व शबनम आहत थे। वह अपने प्यार के लिए कुलदीप, संतोष व परमिंदर को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। दोनों ने 3 जून, 2015 को साजिश रचते हुए तीनों को मुर्गी फार्म में इस्तेमाल होने वाली जहरीली दवाई शराब में मिलाकर पिला दी।

    पढ़ें : पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बनाया बंधक और फिर पार कर दी हदें

    इसके बाद कुलदीप सिंह तथा संतोष कुमारी की मौत हो गई, जबकि परमिंदर सिंह बच गया था। पुलिस ने परमिंदर सिंह के बयान पर केसी, शबनम (काल्पनिक नाम) के खिलाफ केस दर्ज किया था। हत्या के आरोप में राकेश को उम्रकैद तथा इरादा-ए-कत्ल के आरोप में तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जबकि शबनम पर जुवीनाइल कोर्ट में केस विचाराधीन है।

    पढ़ें : प्रेमी से झगड़े के बाद बेटे से ने मां को देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन