Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने युवक को घर बुलाकर किया प्रताड़ित, अश्लील वीडियो की धमकी दे किया ब्लैकमेल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 11:46 AM (IST)

    युवक हर्बल दवाई बेचता था। महिला ने उसे पैसे देने के बहाने घर बुलाया और उसको प्रताड़ित किया। उसने ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये की मांग की।

    महिला ने युवक को घर बुलाकर किया प्रताड़ित, अश्लील वीडियो की धमकी दे किया ब्लैकमेल

    जेएनएन, पटियाला। नाभा के गांव दुघाट में दो महिलाओं और एक पुरुष द्वारा युवक की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने के मामले में अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। तीनों ने हर्बल दवाई बेचने वाले को घर बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने की धमकी दी और दो लाख रुपये मांगे थे। उक्त व्यक्ति से 50-50  हजार रुपये के दो चेक भी लिये गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता गुरजंट सिंह वासी भूमसी थाना अमरगढ़ जिला संगरूर ने पुलिस को बताया कि वह गांवों में हर्बल कंपनी की दवाई बेचता है। इसी कड़ी में गांव दुघाट की एक महिला उससे शुगर की दवाई खरीदती थी। उक्त दवाई के उसने महिला से दो हजार रुपये लेने थे। 23 सितंबर को उसने फोन कर महिला को रुपये देने की बात कही तो महिला ने उसे घर आकर रुपये ले जाने की बात कही।

    यह भी पढ़ें: सौतेली बेटी को धमकी देकर बाप ने किया दुष्कर्म, मिली दस साल की सजा

    जब वह उसके घर रुपये लेने पहुंचा तो उन्होंने उसे फंसाने के लिए धमकाया और रुपयों की मांग की। जब उसने रुपये न होने की बात कही तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उससे दो लाख रुपये मांगे। उन्होंने रुपये नहीं देने की सूरत में उसकी अश्लील वीडियो बनाने की धमकी दी। यह बात सुनकर वह डर गया और अपने पास मौजूद 6500 रुपये उनको दे दिए। 2 लाख रुपये नही देने पर आरोपियों ने उससे 50-50 हजार रुपये के दो चेक ले लिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस काम में उक्त महिला के साथ एक और महिला व पुरुष भी शामिल है।

    पुलिस ने उक्त शिकायतकर्ता की शिकायत पर गुरविंदर कौर पत्नी मेजर सिंह किराएदार अलहौराम कालोनी नाभा, जगदीप कौर पत्नी सुरिंदर सुंह वासी अलहौरां कालोनी नाभा, धर्मेद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी दुघाट थाना बख्शीवाला के खिलाफ केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने पर अदालत ने उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

    यह भी पढ़ें: बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर लिखा मिला नंबर