Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटियाला श्मशानघाट में सनसनी, दो लोगों की अस्थियां और खोपड़ी गायब; तंत्र-मंत्र की आशंका

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 12:02 PM (IST)

    पटियाला के घलौड़ी गेट श्मशानघाट में दो परिवारों को अपने परिजनों की अस्थियां और खोपड़ी अधूरी मिलीं, जिससे हड़कंप मच गया। सुनील कुमार के पिता की अस्थिया ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पटियाला के घलौड़ी गेट श्मशानघाट में दो परिवारों को अपने परिजनों की अस्थियां और खोपड़ी अधूरी मिलीं (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। शहर के घलौड़ी गेट स्थित श्मशानघाट में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने पिता की अस्थियां एकत्र करने पहुंचे एक परिवार ने अस्थियां कम होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ मेयर कुंदन गोगिया भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार को मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपितों खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

    सनौरी अड्डा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनके पिता का निधन हुआ था। रविवार सुबह जब वे परिवार सहित अस्थियां एकत्र करने श्मशानघाट पहुंचे, तो उन्हें कुछ अस्थियां कम मिलीं। इससे उन्हें शंका हुई कि अस्थियों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। सुनील कुमार के अनुसार, जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि देर रात कुछ अज्ञात व्यक्ति श्मशानघाट में आए थे और संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

    सुनील कुमार ने आशंका जताई कि अस्थियों का इस्तेमाल तांत्रिक पूजा-पाठ या किसी अन्य अंधविश्वासी गतिविधि में किया जा सकता है, क्योंकि जिस जगह पर उन्होंने अपने पिता का संस्कार किया था वहां से करीब एक तिहाई चिता राख और अस्थियां गायब थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और श्मशानघाट व आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    सुनील कुमार ने यह भी बताया कि वहां तैनात चौकीदार से पूछताछ के दौरान उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले दो दिनों से रात करीब 12 बजे कुछ संदिग्ध लोग वहां देखे जा रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत वही लोग अस्थियां उठा रहे थे। इसी बीच, श्मशानघाट में मौजूद एक अन्य परिवार ने भी आरोप लगाया कि अस्थियां चुनते समय उन्हें पता चला कि उनके परिजन की खोपड़ी गायब है। इसके बाद दोनों परिवारों ने कहा कि हड्डियों और खोपड़ी का गायब होना किसी तांत्रिक विद्या या अवैध गतिविधि से जुड़ा हो सकता है।

    दूसरी ओर जांच करने पर पता चला कि इस श्मशान घाट में निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी सिस्टम में भी खामियां है। चितास्थलों के आसपास अधिकतर कैमरे जहां खराब पाए गए हैं वहीं इस श्मशान घाट परिसर के भीतर जो कैमरा वर्किंग कंडीशन में है, वह चितास्थलों से दूर है और उसके फुटेज यह मामला क्लियर करने के लिए पर्याप्त नहीं।

    गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वीर जी दियां मड़िया में एक परिवार की तरफ से दूसरे परिवार से संबंधी मृत व्यक्ति की अस्थियां एकत्र कर ली गई थी। जिसके बाद जब दूसरा परिवार मौके पर पहुंचा तो विवाद खड़ा हाे गया था।

    इस संबंध में जांच कर रहे थाना कोतवाली पटियाला के एएसआई मंगत सिंह ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और यदि किसी भी तरह की अवैध या आपराधिक गतिविधि सामने आती है, तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि श्मशानघाट में स्टाफ तैनात है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। अगर इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या मिली भगत पाई गई तो आरोपितों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।