तीन दिन के रिमांड पर पटियाला से गिरफ्तार जासूस, पूछताछ में बोला- ISI को दी थी सेना की खुफिया जानकारी
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार गुरप्रीत सिंह ने कबूल किया कि उसने पटियाला के आर्मी एरिया की जानकारी आईएसआई को दी थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पिछले डेढ़ साल में किन क्षेत्रों की जानकारी लीक की और उसे यह जानकारी कौन दे रहा था। गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि सेना के अधिकारियों से भी मदद ली जा रही है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस को उसका तीन दिन का रिमांड दिया है।
गांव फरीदपुर नाभा के 38 वर्षीय गुरप्रीत सिंह से अभी तक हुई पूछताछ में उसने पटियाला के आर्मी एरिया की जानकारी आईएसआई को देने की बात स्वीकार की है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है कि आरोपित ने डेढ़ वर्ष से किन-किन आर्मी क्षेत्रों की सूचना लीक है।
इसके अलावा आरोपित को सेना की सूचना कौन मुहैया करवा रहा था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह हांडा ने कहा कि इसके लिए सेना के अधिकारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
बता दें कि आरोपित हनी ट्रैप में फंसने के बाद डेढ़ साल से जासूसी कर रहा था। उससे चार मोबाइल बरामद हुए थे, जिनका प्रयोग वह आईएसआई को सेना की जानकारियां साझा करने के लिए करता था। गुरप्रीत सिंह फेसबुक पर पंजाबी कुड़ी नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल से बात करता था, जिस पर लिव इन कराची लिखा है।
पंजाबी कुड़ी प्रोफाइल यूजर की सलाह पर ही गुरप्रीत ने दिसंबर 2024 में अपने नाम से बीएसएनएल कंपनी का सिम लिया और अब इस नंबर पर पाकिस्तान में बैठे अज्ञात लोग वॉट्सऐप चला रहे हैं। गुरप्रीत पिछले कुछ समय से केंद्रीय एजेंसी के रडार पर था। आरोपित की ट्रेवल हिस्ट्री चेक की जा रही है और अभी तक इस आरोपित को 20 व तीस हजार रुपये दो बार विदेश से पहुंचने का रिकॉर्ड मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।