Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्ड को हो गया नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्यार, फिर उसने उठा दिया एेसा कदम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 08 Apr 2018 05:04 PM (IST)

    नर्सिंग कालेज में गार्ड ने एकतरफा प्यार में नर्सिंग छात्रा पर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में छात्रा बाल-बाल बची। इसके बाद उसने खुद पर भी गोली चलाई।

    गार्ड को हो गया नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्यार, फिर उसने उठा दिया एेसा कदम

    जेएनएन, समाना (पटियाला)। नर्सिंग कालेज में गार्ड की नौकरी करने वाले युवक को कालेज की छात्रा से एकतरफा प्यार हो गया। छात्रा ने उसको ज्यादा लिफ्ट नहीं दी तो उसने उसे गोली से उड़ाने की योजना बना दी। गत दिवस छात्रा जब रात को हॉस्टल में आई तो उसने उसे गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारी। गोली उसके पैर में लगी, जबकि उसका छर्रा छात्रा को लगा। दोनों को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि कॉलेज में अखंड पाठ रखा गया था और शुक्रवार को भोग डाला गया था। इसके बाद सभी अपने कामों में लग गए। रात 11 बजे गेट पर तैनात रहने वाला गार्ड अपनी 12 बोर की बंदूक वार्डन के कमरे के पास रखकर कहीं चला गया। उसके साथी गोगी ने उसे यह हथियार रखते देख लिया था।

    जैसे ही छात्राएं खाना खाकर अपने हॉस्टल के रूम की तरफ जाने लगीं तो गोगी ने फायरिंग कर दी। एक छात्रा छर्रे लगने से घायल हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गार्ड छात्रा से एकतरफा प्यार करता है। मौके पर पहुंची डीएसपी समाना राजविंदर सिंह रंधावा, थाना सदर समाना के इंचार्ज ने कालेज प्रबंधकों से भी पूछताछ करते हुए लड़की के बयान लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ेंः दो महीने से कर रहा था चचेरी बहन से दुष्कर्म, दूसरी पर भी निगाह डाली तो हुआ खुलासा