Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में हैरान करने वाला मामला, रिटायर्ड टीचर को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा; ये डर दिखाकर ठगे 74 लाख रुपये

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    पटियाला में राजपुरा की 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका गुरशरण कौर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर महिला से अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। महिला को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और उससे 74 लाख से अधिक रुपये ठगे गए। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सेवानिवृत्त शिक्षिका को एक माह डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख ठगने का मामला। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। राजपुरा की 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका गुरशरण कौर को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपितों ने शिक्षिका को उसके बैंक खाते को मनी लांड्रिंग के मामलों में शामिल होने की बात कहकर डराया-धमकाया व विभिन्न खातों में रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरशरण कौर ने बताया कि उनके पति गुरदीप सिंह अनाज मंडी में आढ़ती हैं। उन्हें चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और वॉट्सऐप संदेश आए। कॉल करने वालों ने खुद को सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई और एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) का अधिकारी बताया।

    एक महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट

    उन्होंने कई फर्जी दस्तावेज भी भेजे, जिन पर इन एजेंसियों की मुहर और लेटरहेड लगे थे। महिला को 24 अप्रैल से 26 मई तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस दौरान ठगों ने उससे कुल 74,60,188 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

    महिला ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 42.5 लाख, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 29.8 लाख रुपये और एक अन्य बैंक से 2.3 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब गुरशरण को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने 31 मई को साइबर क्राइम थाना पटियाला में शिकायत दर्ज कराई।

    प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने 11 जुलाई को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी एसआई बलबीर कौर मोबाइल नंबरों और ट्रांजेक्शन से जुड़े खातों की गहराई से जांच कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 21 लाख की ठगी, सिर्फ टूरिस्ट वीजा थमाया

    comedy show banner
    comedy show banner