UP Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 21 लाख की ठगी, सिर्फ टूरिस्ट वीजा थमाया
बिहार के तीन आरोपियों ने 19 युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने टूरिस्ट वीजा देकर नौकरी का झूठा वादा किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। रायबरेली न्यूज़ में यह मामला सामने आया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर गैर प्रांत के तीन आरोपितों ने क्षेत्र के 19 युवकों को ठगी का शिकार बनाया। युवकों से 21 लाख रुपये लेकर उन्हें टूूरिस्ट वीजा थमा दिया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
गंगापुर बरस गांव निवासी कमलेश कुमार का कहना है कि उसकी दोस्ती बिहार प्रांत के शेखपुरा, बड़हरिया जिला सीवान निवासी मुन्ना खान ठेकेदार, आजाद खान उर्फ राजाखान व शाहिद खान से थी। उसकी फोन पर उन लोगों से बातचीत होती थी और अक्सर उनके घर भी आना जाना होना था।
कमलेश का कहना है कि प्रतिवादियों ने उनसे बताया कि उनके कई रिश्तेदार मलेशिया में हैं। पासपोर्ट बनवा लो तो विदेश में अच्छी नौकरी दिलवा दी जाए। विपक्षियों के झांसे में आकर उसने अपना पासपोर्ट बनवा लिया। इसी बीच विपक्षियों ने कहा कि उसके मित्र या रिश्तेदार नौकरी करना चाहें तो उनके भी पासपोर्ट बनवा लो ज्यादा लोगों को साथ में भेजने से खर्च कम लगेगा।
इस पर उसने इलियास, रामचंद्र, अनिल, विमल, सरवर अली, रानू सविता, महेंद्र कुमार, अंकुर, आशीष, दुर्गाशंकर, शिव बहादुर, रेखराम, राजेश, अंकित, दिनेश, शिवराज व जितेंद्र की बात भी प्रतिवादियों से करा दी। सभी ने अपने पासपोर्ट बनवा लिए।
इसके बाद आरोपितों ने सभी से एक-एक लाख रुपये वीजा देने के नाम पर मांगे। जिनमें से आजाद खान उर्फ राजा खाने के बैंक खाते में अलग-अलग तिथियों में 6 लाख 87 हजार रुपये व 14 लाख 13 हजार रुपये नकद दिए गए।
आरोप है कि 21 लाख रुपये लेने के बाद प्रतिवादियों ने उन्हें नौकरी के बजाय टूरिस्ट वीजा दे दिया। जानकारी होने पर जब सभी युवकों ने अपना रुपया वापस मांगा तो विपक्षी टाल मटोल करने लगे। इतना ही नहीं बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।