Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने मई 2024 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, ऐसे चेक करें डेटशीट

    पंजाबी यूनिवर्सिटी ने मई 2024 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। चुनाव के मद्देनजर कुछ अस्थायी परीक्षा केंद्र भी बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही हैं। जल्द ही ये एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे। वहां से जाकर स्‍टूडेंट्स एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।

    By Balwinderpal Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाबी यूनिवर्सिटी ने मई 2024 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी (Punjabi University) ने मई 2024 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा शाखा के कंट्रोलर प्रो. विशाल गोयल ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों, संबंधित कॉलेजों और प्राइवेट छात्रों की थ्योरी परीक्षाएं 4 मई 2024 से शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाते समय लोकसभा चुनाव पर विशेष ध्यान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे पाएं एडमिट कार्ड

    चुनाव के मद्देनजर कुछ अस्थायी परीक्षा केंद्र भी बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही हैं। कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड केवल संबंधित कॉलेजों से ही प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: 'उनसे ऐसे मिलवाया जैसे किसी आतंकवादी से...', जेल में केजरीवाल से मिलने के बाद बोले भगवंत मान

    जल्द ही ये एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा जो छात्र दूरस्थ और निजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे परीक्षा शाखा की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट

    उन्होंने कहा कि छात्र अपनी विस्तृत डेटशीट जल्द ही परीक्षा शाखा की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। वीसी प्रो.अरविंद ने परीक्षा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर छात्रों की सुविधा का विशेष ख्याल रखना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी हमेशा अपने विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता देती है।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh News: मनीष तिवारी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस में मचा बवाल, 50 नेताओं ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा