Move to Jagran APP

Punjab News: 'उनसे ऐसे मिलवाया जैसे किसी आतंकवादी से...', जेल में केजरीवाल से मिलने के बाद बोले भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पंबाज सीएम बोले- ऐसा हो रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। करीब 2 घंटे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद यह मुलाकात हो पाई। इससे पहले मान केजरीवाल से 10 अप्रैल को मिलने वाले थे।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Mon, 15 Apr 2024 09:29 AM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:34 PM (IST)
Punjab News: अरविंद केजरीवाल से आज जेल में मिलेंगे पंजाब सीएम भगवंत मान

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़। (Bhagwant Mann met Arvind Kejriwal Hindi News) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद सीएम मान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जो कट्टर अपराधियों को भी मिलती हैं। उनकी गलती क्या है? आप इलाज कर रहे हैं।

loksabha election banner

केजरीवाल ने पारदर्शिता की राजनीति की शुरू -भगवंत मान

सरकार पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बोले उनके साथ (अरविंद केजरीवाल) ऐसा हो रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। पीएम मोदी क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल जो 'कट्टर ईमानदार' हैं, जिन्होंने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और बीजेपी (BJP News) की राजनीति को खत्म किया।

हम 'काम' की राजनीति करते हैं-पंजाब सीएम

उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। जब मैंने पूछा कि वह कैसा काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भूल जाओ। मुझे बताओ कि पंजाब में चीजें कैसी चल रही हैं? क्योंकि हम 'काम' की राजनीति करते हैं। आप एक अनुशासित समूह हैं।

यह भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा के करीबी पवन इंसा को हाई कोर्ट से मिला झटका, इस मामले में जांच रहेगी जारी

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

हम सभी एक साथ हैं और मजबूती से खड़े हैं अरविंद केजरीवाल। 4 जून को जब नतीजे घोषित होंगे तो AAP एक बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें: Ludhiana News: कमरे में बेटी को बंद कर काम पर गया दंपती, बाहर लगा था ताला, आग से घुटा दम; चार वर्षीय बच्ची की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.