पंजाबी यूनिवर्सिटी में अवैध हथियार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, छात्रों पर जमाता था रौब; कई कारतूस भी बरामद
पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंदर अवैध हथियार लेकर घूम रहे रणजोध सिंह नामक एक व्यक्ति को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से .32 बोर की एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ नेटवर्क बना रहा था और उन पर रौब झाड़ता था।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी (Punjabi University) के अंदर और बाहर छात्रों पर रौब जमाने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रह एक युवक को सीआईए स्टाफ ने काबू कर लिया है। 28 साल के इस आरोपित की पहचान रणजोध सिंह निवासी रत्न नगर त्रिपड़ी पटियाला के रूप में हुई है।
इस आरोपित से .32 बोर की एक पिस्टल व 4 कारतूस बरामद हुए हैं और थाना अर्बन एस्टेट में 18 मई को मुकदमा नंबर 72 दर्ज किया गया है। आरोपित को 19 मई को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी परदीप बाजवा ने कहा कि एएसआई सुरजीत सिंह व पुलिस पार्टी ने इस आरोपित को काबू किया है।
आस्ट्रेलिया से लौटते ही पीयू में बना रहा था नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपित पंजाबी यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं है। वह हाल ही में आस्ट्रेलिया से वापिस लौटा है और वहां पर रहते हुए इसकी पीयू के कुछ छात्रों की दोस्ती हुई थी। आस्ट्रेलिया से वापिस लौटने के बाद वह पीयू में पढ़ने वाले छात्रों के साथ संपर्क बना रखा था।
इन छात्रों के जरिए वह अक्सर ही पंजाबी यूनिवर्सिटी के अंदर जाता था और बाहर भी छात्रों के साथ रहता था। इस तरह से वह पीयू कैंपस के छात्रों में नेटवर्क बना रहा था। यही नहीं इलाके में घूमते समय अपने पास पिस्टल रखता था और इसे दिखाकर छात्रों पर रौब झाड़ता था।
आरोपित पीयू में नेटवर्क बनाने के बाद किस मकसद से काम कर रहा था, इस बारे में सीआईए स्टाफ पटियाला की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित का फिलहाल कोई पुराना अपराधिक रिकार्ड पुलिस को नहीं मिला है लेकिन जल्द ही वह रिमांड के दौरान पूरा मामला क्लियर कर लेगी।
छात्राओं को लगातार चेतावनी देते हैं- सिक्योरिटी हेड
पंजाबी यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी हेड कैप्टन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि छात्राओं को लगातार आउटसाइडर को पीयू कैंपस में न लाने की चेतावनी देते रहते हैं।
असल में यह आउटसाइडर नहीं होते हैं बल्कि किसी छात्र, कर्मचारी या विशेष पहचान रखने वाले अधिकारियों के संपर्क वाले होते हैं, जिनके बाद अक्सर मामले सामने आ जाते हैं।
इन बाहरी लोगों के पीयू कैंपस में आने के लिए विशेष पॉलिसी बनाई जा रही है ताकि इन पर पैनी नजर रखी जा सके जब यह कैंपस में हों।
ये भी पढ़ें- पंजाब में नशा बना नासूर... नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, 3 महीने पहले दोहा से लौटा था परमबीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।