पंजाब में नशा बना नासूर... नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, 3 महीने पहले दोहा से लौटा था परमबीर
तरनतारन के गांव वराणा में परमबीर सिंह पम्मा नामक एक युवक की नशे का टीका लगाने से मौत हो गई। वह कुछ महीने पहले ही कतर से लौटा था और बुरी संगत में पड़ ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, तरनतारन। खडूर साहिब के गांव वराणा निवासी परमबीर सिंह पम्मा की नशे की टीका लगाने से मौत हो गई। गांव वराणा निवासी किसान सकतर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सिंगापुर में रहता है, जबकि छोटा बेटा परमबीर सिंह पम्मा दोहा कतर में ट्रक चलाता था। करीब तीन माह पहले पम्मा घर लौटा, जो बुरी संगत में पड़कर नशे का आदी हो गया था।
दोपहर डेढ़ बजे मिला पम्मा का शव
रविवार सुबह करीब सात बजे पम्मा को फोन कर दोस्तों ने बुलाया। घर से बाइक व पर्स लेकर पम्मा चला गया। स्वजनों को दोपहर करीब डेढ़ बजे पता चला कि नजदीकी गांव नौरंगाबाद में पम्मा का शव पड़ा है।
मौके से पम्मा की बाइक, मोबाइल, पर्स से नकदी के अलावा उसके जूते भी आरोपित ले गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नशा सरेआम बिक रहा है। पंचायतों की ओर से नशे के खिलाफ जो प्रस्ताव पारित किए गए हैं, वह केवल सियासी ढोंग है।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी (आई) अजयराज सिंह का कहना है कि नशे के मामले में पुलिस जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। गांव वराणा निवासी परमबीर सिंह पम्मा की मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी है, लेकिन अभी तक परिवार ने कानूनी कार्रवाई के लिए बयान दर्ज नहीं करवाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।