Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबः सीएम सिटी पटियाला का ये हाल, 4 घंटे की वीडियो में 21 युवक नशा खरीदते दिखे, बड़े कांग्रेस नेता पर उठी अंगुलियां

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 08:00 PM (IST)

    भादसों में चार घंटे की इस वीडियो में 21 युवकों के नशा खरीदते हुए दिखने का दावा किया गया है। सभी की उम्र 15 से 20 साल के बीच है। वीडियो वायरल होने के ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    वायरल वीडियो में नशा खरीदने वाले सभी युवक 15 से 20 साल के बीच के हैं। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, भादसों (पटियाला)। शहर में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनाज मंडी के करीब एक घर के बाहर बनी चार घंटे की इस वीडियो में 21 युवकों के नशा खरीदते हुए दिखने का दावा किया गया है। सभी की उम्र 15 से 20 साल के बीच है। इलाके के लोगों ने ये वीडियो भादसों पुलिस को सौंप दी है। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित आरोपित परिवार घर को ताला लगाकर मौके से फरार हो गया है। साथ ही वीडियो बनाने वाले को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के साथ साथ रोष मार्च निकालने की चेतावनी दी है। उधर, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान बङ्क्षरदर बिट्टू ने कहा कि नशामुक्त करने के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार की शहर पर ये नशे का कारोबार चल रहा है। इसका पता वायरल हुए वीडियो से चलता है।

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता बचाता है नशे के कारोबारियों को 

    वीडियो बनाने वाले बरिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि इलाके के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता नशे के कारोबारियों को हर बार पुलिस कार्रवाई से बचा लेता है। इस कारण बड़ी रिकवरी होने के बाद भी पुलिस कम नशा दिखाकर मामले को रफा-दफा कर देती है।

    वीडियो ग्रैब में नशा बेचते हुए आरोपित परिवार के सदस्य।

    बरिंदर ने बताया कि उसने ये वीडियो शुक्रवार दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बनाया है। दावा किया कि कहा कि अगर वह पूरा दिन वीडियो शूट करते तो 50 के ज्यादा लोगों को नशा खरीदते हुए कैमरे में कैद कर सकते थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपितों के साथ नशे की कितनी खेप है। बरिंदर ने दावा किया कि आरोपित परिवार चार महिलाओं, दो नौजवानों, दो लड़कियों के सहारे ये नशे का कारोबार कर रहा है।
     
    सत्तापक्ष के नेताओं की शह पर सरेआम नशे का कारोबार कर रहे 4 परिवार
     
    उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष के नेताओं की शह पर शहर में कुल चार परिवार सरेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं। आज जिस परिवार का वीडियो बनाया गया है, इसके अलावा इसी इलाके में तीन परिवार और हैं जो नशा बेचते हैं। 
     
    आरोपितों पर कई मामले दर्ज किए : थाना इंचार्ज

    थाना भादसों के थाना इंचार्ज अमृतवीर सिंह चाहल ने कहा कि आरोपित परिवार पर पिछले पांच माह के दौरान पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं, परंतु नशा बरामदगी की मात्रा के आधार पर हर बार थोड़े समय बाद उनकी जमानत हो जाती है। जिसके बाद वे फिर नशा बेचना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जो वीडियो पुलिस को मिली है, उसकी जांच की जा रही है। अगर वीडियो में नशा बेचने की पुष्टि होती है तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।