Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसा में पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाते फटा सिलेंडर, दो कारों के परखच्चे उड़े, एक की मौत

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 07:27 PM (IST)

    आल्टो कार में सवार दो नौजवान शाम को करीब छह बजे तिकोनी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए पहुंचे थे। पंप का कारिंदा जब कार के सिलेंडर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जागरण

    संवाद सूत्र, मानसा। यहां बस स्टैंड से तिकोनी रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर रविवार की शाम को करीब छह बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां कार का सीएनजी सिलेंडर फटने से दो कारों के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पेट्रोल पंप को भी काफी नुकसान पहुंचा। हादसे में पंप के कारिंदा और दो कार सवार जख्मी हो गए हैं। तीनों ही घायलों को जिला सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बाद में पेट्रोल पंप कारिंदे बिक्रम की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप

    इस हादसे से आसपास हड़कंप मच गया और बड़ी गिनती में लोग इकट्ठा हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

    रविवार शाम मानसा में ऑल्टो कार का सीएनजी सिलेंडर फटने से वाहन के परखच्चे उड़ गए जबकि पीछे खड़ी कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    पेट्रोल पंप का कारिंदे ने अस्पताल में दम तोड़ा

    आल्टो कार में सवार दो नौजवान शाम को करीब छह बजे तिकोनी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए पहुंचे थे। पंप का कारिंदा बिक्रम सिंह जब कार के सिलेंडर में सीएनजी गैस भर रहा था तो उसी समय पर सिलेंडर जोरदार धमाके साथ फट गया। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में उस कार के पीछे खड़ी एक अन्य कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट की चपेट में आकर बिक्रम बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे एंबुलेंस मंगवाकर तुरंत जिला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि जिस कार में गैस भरी जा रही थी, उसमें सवार दोनों युवक बाहर खड़े हुए थे। सिलेंडर फटने के दौरान वे भी नीचे गिर पड़े। उन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया गया है।  

    यह भी पढ़ें - पंजाबः सीएम सिटी पटियाला का ये हाल, 4 घंटे की वीडियो में 21 युवक नशा खरीदते दिखे, बड़े कांग्रेस नेता पर उठी अंगुलियां