Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab DC Office Strike: एस्मा को ठेंगा... DC दफ्तर में तीन दिन की हड़ताल की घोषणा, रजिस्ट्रियां नहीं होंगी

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 05:36 PM (IST)

    पंजाब में पटवारियों के बाद डीसी दफ्तर कर्मचारी 11 से 13 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते जमीनी रजिस्ट्रियों के साथ साथ पब्लिक डीलिंग से संबंधित कई अन्य काम नहीं हो पाएंगे। यह जानकारी डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान तेजिंदर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो यूनियन द्वारा अपने संघर्ष को ओर बड़ा रूप दिया जाएगा।

    Hero Image
    DC दफ्तर में तीन दिन की हड़ताल की घोषणा, रजिस्ट्रियां नहीं होंगी

    पटियाला, जागरण संवाददाता। पंजाब सरकार ने चाहे सरकारी कर्मचारियों की ड़ताल को रोकने के लिए एस्मा लागू कर दिया है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की ओर से काम छोड़ हड़ताल का सिलसिला नहीं रुक रहा है। इस संबंध में कर्मचारियों ने सोमवार से डिप्टी कमिश्नर, सब रजिस्ट्रार व एसडीएम दफ्तर में पब्लिक डीलिंग का काम अगले तीन दिन पूर्ण तौर पर बंद रखने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटवारियों के बाद डीसी दफ्तर कर्मचारी 11 से 13 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते जमीनी रजिस्ट्रियों के साथ साथ पब्लिक डीलिंग से संबंधित कई अन्य काम नहीं हो पाएंगे। यह जानकारी डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान तेजिंदर सिंह ने दी।

    उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो यूनियन द्वारा अपने संघर्ष को ओर बड़ा रूप दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी, जबकि दूसरी और मुख्यमंत्री द्वारा एस्मा एक्ट लागू कर रखा है, जिसके तहत हड़ताल करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Punjab: किसानों ने मांगों को लेकर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें; यात्री परेशान

    '13 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने यूनियन से मीटिंग नहीं की'

    डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान तेजिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को यूनियन द्वारा 13 दिन पहले ही हड़ताल संबंधी सूचना दे दी गई थी। इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने यूनियन नुमाइंदों के साथ मीटिंग नहीं की और न ही मांगें पूरी करने के लिए कोई उचित कदम उठाया। सरकार के इस रवैये से यूनियन में रोष है।

    तेजिंदर सिंह ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगें पूरी करने के लिए लंबे समय से लड़ रहे हैं और सरकार कर्मचारियों की मांगों को दबाने के लिए एस्मा एक्ट लागू कर रही है। सरकार की इन नीतियों को यूनियन किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यूनियन के फैसले अनुसार तीन दिन राज्य भर के डीसी दफ्तर के कर्मचारी तीन दिन कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे।

    सब रजिस्ट्रार दफ्तर में नहीं होगी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन

    डीसी दफ्तर कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सब रजिस्ट्रार दफ्तर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन का काम भी पूर्ण तौर पर बंद रहेगा। बता दें कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर में रोजाना 70 से 100 प्रापर्टीज की रजिस्ट्रेशन होती है। रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आनलाइन 500 रुपये फीस भरकर अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। एक प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराने पर गवाह, बेचने वाला और खरीददार सहित नंबरदार को आना पड़ता है।

    हड़ताल के चलते यह काम रहेंगे प्रभावित

    - मैरिज रजिस्ट्रेशन

    - असलहा ब्रांच से संबंधित काम

    - जाति व अन्य सर्टिफिकेट बनाने का काम

    - जमीन की निशानदेही कराना

    - डीसी, एडीसी, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की कोर्ट का काम

    - जमीनी इंतकाल

    - समागम करने व अन्य किसी काम के लिए परमिशन लेने का काम

    - इमिग्रेशन सेंटर की परमिशन लेने का काम

    - खजाना दफ्तर से संबंधित काम

    - फर्द सेंटर से संबंधित काम

    यूनियन की प्रमुख मांगें

    - डीसी दफ्तर व सब डिविजन मजिस्ट्रेट दफ्तर में सुपरिटेंडेंट ग्रेड-2 की सुपरिटेंडेंट के खाली पड़े पदों पर रेवेन्यू साइड का तजुर्बा हटाकर सीनियारता के आधार पर भरना।

    - सीनियर सहायकों की सीधी भर्ती के पद पर जूनियन सहायकों में से तरक्की करना।

    - सीनियर सहायक से नायब तहसीलदार तरक्की कोटा में तीन फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद करना।

    -डीसी दफ्तर में मौजूदा सीनियर सहायकों की सुपरिटेंडेंट ग्रेड-2 तरक्की दफ्तर में मौजूदा सीनियरता सूची अनुसार सीनियरता के आधार पर करना।

    - कर्मचारियों की रूकी प्रमोशन बहाल करना।

    - डीसी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरना।

    - सीनियर सहायको कें 120 खाली पदों को जल्द भरना।

    ये भी पढ़ें- 'समाज के टुकड़े करने वाली शक्तियां कर रही देश-दुनिया का नुकसान', लुधियाना में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत