Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने विधायक को बताई समस्याएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 04:55 PM (IST)

    प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने समाना के विधायक काका राजिदर सिंह से मुलाकात करके तहसील परिसर में चल रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी।

    Hero Image
    प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने विधायक को बताई समस्याएं

    संवाद सूत्र, समाना : प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने समाना के विधायक काका राजिदर सिंह से मुलाकात करके तहसील परिसर में चल रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी। एसोसिएशन सदस्य जीवन गर्ग, केवल गर्ग, विजय मितल, पवन कुमार, सतीश अनेजा, संजय कुमार, अजय कुमार, नरेश अरोड़ा ने विधायक को बताया कि तहसील परिसर में तैनात अफसरों द्वारा अपने दलाल छोड़े हुए हैं और इन दलालों के बिना कोई भी कार्य नहीं हो पाता है। ये दलाल रजिस्टरी आदि कराने वाले व्यक्ति से पैसे लेकर उसे कोड देते हैं। जिसके बाद तहसील कार्यालय में वह कोड बताने पर कार्य होता है। जो लोग इन दलालों के बिना सीधे तौर पर अपना कार्य कराने तहसील कार्यालय पहुंचते हें। उनके कागजों में जानबूझ को कोई आपत्ति लगाकर उन्हें लौटा दिया जाता है। जिससे सबंधित व्यक्ति को मजबूरन इन दलालों का सहारा लेना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी मांग की है कि तहसील परिसर में शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए केवल एक ही फर्द केंद्र है। जिससे इस फर्द केंद्र पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है। उन्होंने मांग की कि शहरी लोगों और ग्रामीण लोगों के लिए अलग-अलग फर्द केंद्र बनाए जाए। ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा शहरी कालोनियों की एनओसी लेने के लिए नगर कौंसिल के चक्कर लगाने पड़ते हैं और नगर कौंसिल की फीस भरने के बाद भी कई कई दिन तक सबंधित व्यक्ति को एनओसी नहीं मिल पाती है। जिसे देखते हुए नगर कौंसिल के किसी कर्मचारी को तहसील परिसर में तैनात किया जाए और पैसे जमां कराने के बाद वहीं से एनओसी हासिल की जा सके।

    विधायक काका राजिदर सिंह ने एसोसिएशन सदस्यों को भरोसा दिया कि तहसील परिसर के साथ अन्य किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। अगर कोई सरकारी अफसर घुस लेता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा एसोसिएशन की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।