Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला टीचर सुसाइड मामले में आरोपी पिता को कोर्ट ने भेजा जेल, बेटा अभी भी फरार

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    पटियाला में एक महिला टीचर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी दीपक जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि उसका बेटा नीतीश जोशी अभी भी फरार है। मृतका मनदीप कौर 16 सितंबर को लापता हो गई थी और बाद में उसका शव हरियाणा के सिरसा में मिला था।

    Hero Image
    टीचर सुसाइड केस में गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। सनौर थाना इलाके के तहत दीप स्कूल की एक महिला टीचर के सुसाइड केस में गिरफ्तार किए आरोपित पड़ोसी के पिता दीपक जोशी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    उसका बेटा नीतिश जोशी अभी भी फरार चल रहा है। बता दें कि 16 सितंबर को पटियाला से लापता हुई 37 वर्षीय टीचर मनदीप कौर निवासी घेर सोढियां, डूमां वाली गली, पटियाला का शव हरियाणा के सिरसा इलाके से बरामद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में 24 सितंबर को मृतका के पति प्रदीप कुमार की शिकायत पर आरोपित दीपक जोशी व उसके बेटे नीतिश जोशी निवासी डूमां वाली गली, पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया था।

    मृतका के पति प्रदीप कुमार के अनुसार लापता होने वाले दिन सुबह तकरीबन 11 बजे उसकी बात नीतिश के साथ हुई थी। नीतिश ने उसे फोन करके बुलाया था, लेकिन इश बारे में पिता-पुत्र ने कोई जानकारी नहीं दी।